चंदनकियारी,बोकारो: झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से सैकड़ों लोग उनसे मिलने भंडारीदह उनके आवास जब पहुंचे तो पता चला कि मंत्री रामगढ़ पारा शिक्षक से मिलने सुबह 7 बजे ही आवास से निकल चुके हैं. आवास पर आए लोगों ने जब मंत्री जी से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने आवास पर ही रुकने का आश्वासन दिया और 12 बजे आवास पहुंचे और सभी लोगों से मुलाकात की.
आपस में मंत्री जी को लेकर चर्चा
वापस लौटने पर मंत्री ने सभी से देरी होने को लेकर लोगों से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि जनकी जो समस्या है, उसके लिए 5 तारीख के बाद वो मिल सकते हैं. पारा शिक्षकों से मुलाकात के दौरान मंत्री ने कहा कि शिक्षा में कैसे सुधार हो शिक्षक इसके बारे में लिख कर दें. उसी की तर्ज पर काम किया जाएगा.