बोकारोः जिले के बेरमो स्थित नावाडीह प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट स्थित कंजकिरो में सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने 33 केवीए का विद्युत सब स्टेशन का उदघाटन किया. इस सब-स्टेशन के उदघाटन से ऊपरघाट की आठ पंचायतों में बिजली समस्या से निजात मिलेगी.
उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि बहुत जल्द डीवीसी फीडर से इस सब-स्टेशन को सीधे तौर पर जोड़ा जाऐगा. इस मसले पर कार्रवाई करने के लिए ऊपरघाट के ग्रामीणों का सहयोग अपेक्षित है. राज्य में ऐसा पहली बार हुआ है कि बिजली विभाग द्वारा जमीन खरीदकर सब-स्टेशन बनाया गया है.
उन्होंने कहा कि 17 साल के अथक प्रयास का नतीजा है कि कंजकिरो में सब-स्टेशन बना है. सब-स्टेशन बनने से ऊपरघाट में बिजली की समस्या खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों के हर खेतों में बिजली पहुंचाऐंगे, बर्शतें किसान उपभोक्ता बनें. बिजली बिल माफी के लिए मंत्री परिषद में सवाल उठाया जाऐगा.
यह भी पढ़ेंः कोरोना इफेक्टः ऑटो चालकों पर गहरा रहा आर्थिक संकट, यात्री न मिलने परिवहन व्यवसाय प्रभावित
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कटाही में खूब विकास करेंगे. समारोह को विधायक प्रतिनिधि टेकलाल चौधरी,अयोध्या प्रसाद महतो, खिरोधर महतो, मुखिया योगेंद्र कुमार रंजन, भेखलाल महतो, नुनूचंद महतो, गजाधर महतो, पूर्व डेगलाल महतो, सोनाराम हेम्ब्रम ने आदि संबोधित किया. इस मौके पर राजू महतो, मोतीलाल महतो, गंगाराम महतो, देवनारायण महतो, नंदलाल महतो, तापेश्वर महतो, श्याम सुंदर महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.