बोकारो: बिजली के मुद्दे को लेकर जेएमएम और बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप जारी है. इसे लेकर दो दिन पहले राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की थी. बिजली के समस्या का समाधान करने के लिए शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने सर्किट हाउस में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ भी बैठक की, अधिकारियों ने उन्हें फुदनीडीह सब स्टेशन के संबंध में बताया.
हेमंत सोरेन की सरकार में सब स्टेशन पावर ग्रिड बनाने का काम शुरू हुआ था, लेकिन 6 साल बीत जाने के बाद भी काम पूरा नहीं किया जा सका है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि 6 सालों में अगर यह काम पूरा नहीं हुआ है तो यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि की कमी है. इसी बात को लेकर बोकारो के विधायक बिरंची नारायण ने मंत्री और राज्य की सरकार पर निशाना साधा. विधायक ने कहा के अगर शिक्षा मंत्री बिजली की समस्याओं को लेकर जागरूक हैं तो यह अच्छी बात है, लेकिन जब वह बिजली विभाग के अधिकारियों से बैठक कर रहे थे तो उन्हें मुझे भी बुला लेना चाहिए था. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार और मंत्री दोहरी बातें करते हैं. जिसे जनता और हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
इसे भी पढ़ें:- बोकारो की हरला थाना पुलिस ने तीन बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक भी बरामद
बिरंची नारायण ने कहा कि अगर 15 दिन के अंदर फुदनीडीह पावर सब स्टेशन, चंदनकियारी और जैनामोड़ स्टार्ट हो जाएगा तो हम राजनीति से सन्यास ले लेंगे. विधायक के इस बयान पर राज्य के शिक्षा मंत्री ने कहा कि बैठक में विधायक को मैं अवश्य बुलाता, लेकिन सब जल्दी में हुआ. उन्होंने कहा कि सवा तीन करोड़ जनता में से कुल 81 जनप्रतिनिधि चुनकर आते हैं, मैं नहीं कहूंगा कि बोकारो के विधायक राजनीति से संन्यास ले, पर यह जरूर कहूंगा कि वह खुद से समीक्षा कर बता दें कि फुदनीडीह पावर सब स्टेशन कितने दिनों में चालू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि 5 साल बीजेपी की भी सरकार रही तब चालू क्यों नहीं करा सके.