ETV Bharat / state

DVC ठेकेदार मजदूर संघ ने परियोजना प्रधान को सौंपा मांग पत्र, मांग पूरी ना होने पर दी बेमियादी हड़ताल की धमकी - बोकारो में डीवीसी ठेकेदार मजदूर संघ ने परियोजना प्रधान को मांग पत्र सौंपा

बोकारो में थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत डीवीसी ताप विद्युत केंद्र के मुख्य द्वार के समक्ष डीवीसी ठेका मजदूर संघ ने बैठक कर परियोजना प्रधान को मांग पत्र सौंपा. इस दौरान मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालिन हड़ताल की चेतावनी दी.

DVC ठेकेदार मजदूर संघ ने परियोजना प्रधान को मांग पत्र की समर्पित
dvc-contractors-workers-union-dedicated-letter-of-demand-to-head-of-project-in-bokaro
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 6:44 PM IST

बोकारो: जिला में थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत डीवीसी ताप विद्युत केंद्र के मुख्य द्वार के समक्ष डीवीसी ठेका मजदूर संघ ने बैठक कर परियोजना प्रधान को मांग पत्र सैंपा. इस दौरान विद्युत केंद्र अंतर्गत वार्षिक रखरखाव का काम करने वाले मजदूरों को समान काम के बदले समान वेतन लागू करने की मांग की.

देखें पूरी खबर

मजदूरों में आक्रोश

वार्षिक रखरखाव में सालों से स्थाई प्रकृति के कार्यों में कार्यरत मजदूर डीवीसी ताप विद्युत केंद्र के विभिन्न कर्मशाला में बाॅयलर रखरखाव, टरबाईन रखरखाव, एस हैंडलिंग प्लांट रखरखाव, स्वीचयार्ड, इलेक्ट्रिकल रखरखाव और यांत्रिक रखरखाव के कार्यों में अपना योगदान दे रहे हैं. कर्मशाला में कार्यरत इन मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी के अलावा कुछ भी सुविधा प्रबंधन के माध्यम से नहीं दिया जाता है, जिससे इन मजदूरों में काफी आक्रोश है.

ये भी पढ़ें-बंगाल में 3 दिनों का लॉकडाउन, कई ट्रेनों का परिचालन रद्द

अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

मजदूर नेताओं का कहना है कि इनकी सुविधाओं को जल्द लागू करने के संबंध में डीवीसी ठीकेदार मजदूर संघ 8 सितंबर को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन और 24 सितंबर को 48 घंटे का असहयोग आंदोलन करेगी. अगर प्रबंधन की ओर से इस वार्षिक रखरखाव के मजदूरों की मांगों के प्रति सकारात्मक पहल नहीं की गई तो, अनिश्चित कालीन हड़ताल भी किया जाएगा. ऐसी परिस्थिति में औद्योगिक श्रम शांति भंग होने की जवाबदेही प्रबंधन की होगी.

बोकारो: जिला में थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत डीवीसी ताप विद्युत केंद्र के मुख्य द्वार के समक्ष डीवीसी ठेका मजदूर संघ ने बैठक कर परियोजना प्रधान को मांग पत्र सैंपा. इस दौरान विद्युत केंद्र अंतर्गत वार्षिक रखरखाव का काम करने वाले मजदूरों को समान काम के बदले समान वेतन लागू करने की मांग की.

देखें पूरी खबर

मजदूरों में आक्रोश

वार्षिक रखरखाव में सालों से स्थाई प्रकृति के कार्यों में कार्यरत मजदूर डीवीसी ताप विद्युत केंद्र के विभिन्न कर्मशाला में बाॅयलर रखरखाव, टरबाईन रखरखाव, एस हैंडलिंग प्लांट रखरखाव, स्वीचयार्ड, इलेक्ट्रिकल रखरखाव और यांत्रिक रखरखाव के कार्यों में अपना योगदान दे रहे हैं. कर्मशाला में कार्यरत इन मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी के अलावा कुछ भी सुविधा प्रबंधन के माध्यम से नहीं दिया जाता है, जिससे इन मजदूरों में काफी आक्रोश है.

ये भी पढ़ें-बंगाल में 3 दिनों का लॉकडाउन, कई ट्रेनों का परिचालन रद्द

अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

मजदूर नेताओं का कहना है कि इनकी सुविधाओं को जल्द लागू करने के संबंध में डीवीसी ठीकेदार मजदूर संघ 8 सितंबर को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन और 24 सितंबर को 48 घंटे का असहयोग आंदोलन करेगी. अगर प्रबंधन की ओर से इस वार्षिक रखरखाव के मजदूरों की मांगों के प्रति सकारात्मक पहल नहीं की गई तो, अनिश्चित कालीन हड़ताल भी किया जाएगा. ऐसी परिस्थिति में औद्योगिक श्रम शांति भंग होने की जवाबदेही प्रबंधन की होगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.