बोकारो: जिला में थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत डीवीसी ताप विद्युत केंद्र के मुख्य द्वार के समक्ष डीवीसी ठेका मजदूर संघ ने बैठक कर परियोजना प्रधान को मांग पत्र सैंपा. इस दौरान विद्युत केंद्र अंतर्गत वार्षिक रखरखाव का काम करने वाले मजदूरों को समान काम के बदले समान वेतन लागू करने की मांग की.
मजदूरों में आक्रोश
वार्षिक रखरखाव में सालों से स्थाई प्रकृति के कार्यों में कार्यरत मजदूर डीवीसी ताप विद्युत केंद्र के विभिन्न कर्मशाला में बाॅयलर रखरखाव, टरबाईन रखरखाव, एस हैंडलिंग प्लांट रखरखाव, स्वीचयार्ड, इलेक्ट्रिकल रखरखाव और यांत्रिक रखरखाव के कार्यों में अपना योगदान दे रहे हैं. कर्मशाला में कार्यरत इन मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी के अलावा कुछ भी सुविधा प्रबंधन के माध्यम से नहीं दिया जाता है, जिससे इन मजदूरों में काफी आक्रोश है.
ये भी पढ़ें-बंगाल में 3 दिनों का लॉकडाउन, कई ट्रेनों का परिचालन रद्द
अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
मजदूर नेताओं का कहना है कि इनकी सुविधाओं को जल्द लागू करने के संबंध में डीवीसी ठीकेदार मजदूर संघ 8 सितंबर को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन और 24 सितंबर को 48 घंटे का असहयोग आंदोलन करेगी. अगर प्रबंधन की ओर से इस वार्षिक रखरखाव के मजदूरों की मांगों के प्रति सकारात्मक पहल नहीं की गई तो, अनिश्चित कालीन हड़ताल भी किया जाएगा. ऐसी परिस्थिति में औद्योगिक श्रम शांति भंग होने की जवाबदेही प्रबंधन की होगी.