बोकारो: सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो गया है. बोकारो के डीपीएस के छात्र हर्ष राय ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में 99 फीसदी अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है. हर्ष ने राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है. रिजल्ट आने के बाद हर्ष को बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है.
हर्ष ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को दिया है. हर्ष ने बताया कि वो 6-7 घंटे हर दिन पढ़ाई कर इस मुकाम को हासिल किया है. उन्होंने बताया कि टेक्नोलॉजी की दुनिया है और टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल कर और सोशल मीडिया से दूर रह कर पढ़ाई में बेहतर किया जा सकता है.
इसे भी पढे़ं:- CBSE 10वीं के रिजल्ट में जेवीएम श्यामली का डंका, 99 फीसदी अंक के साथ हर्षा प्रियम बनी टॉपर
वहीं डीपीएस के प्राचार्य एएस गंगवार ने कहा कि यह स्कूल के लिए गर्व की बात है, अभी तक का जो रिकॉर्ड स्कूल के नाम था उसे भी बिट करने का काम हर्ष ने किया है.