बोकारोः जिला के बेरोजगार युवाओं और विस्थापितों को यहीं की प्राइवेट कंपनी में रोजगार मिलेगा, इसके लिए मैं आंदोलन, धरना, प्रदर्शन और कुछ भी करना होगा तो मैं जरूर करूंगा.ये बातें बोकारो झारखंड मुक्ति मोर्चा के नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने बोकारो परिसदन में महानगर कमिटी की बैठक में कहीं.
इसे भी पढ़ें- पंचायतों पर हो पार्टी समर्थकों का कब्जा, JMM ने बैठक कर बनाई योजना
बता दें कि शनिवार को बोकारो जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा महानगर अध्यक्ष मंटू यादव के नेतृत्व में बोकारो परिसदन में बैठक हुई. इस बैठक में बोकारो महानगर कमिटी के सभी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस मीटिंग में विशेष तौर पर बोकारो महानगर की शाखा कमेटी की गठन पर जोर दिया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की घोषणा जिसके अंतर्गत झारखंड के सभी जिलों में अवस्थित मल्टीनेशनल कंपनी में बेरोजगारों को 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की जो बात है, उसको बोकारो में कैसे लागू किया जाए, उसको लेकर भी चर्चा की गई.
इसके अलावा बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) की बिना उपयोग में लिए गए खाली पड़ी जमीनों को बेरोजगार और विस्थापित युवाओं को रोजगार सृजन के लिए दिया जाए, इसको लेकर भी इस बैठक में चर्चा हुई. जेएमएम के बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि आज की इस बैठक में हमारे महानगर की शाखा कमिटी और बूथ कमिटी कैसे मजबूत हो उस पर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा झारखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का साफ तौर पर निर्देश है कि जितनी भी प्राइवेट और मल्टीनेशनल कंपनियां हैं, उसमें 75 फीसदी स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाए, इसको लेकर भी चर्चा की गई है. महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने मुखरता के साथ कहा कि कंपनियां अगर इससे पीछे हटती हैं तो आने वाले दिनों में आंदोलन के माध्यम से हो या जिस भी माध्यम से हो यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रयास उनके द्वारा और पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा अवश्य किया जाएगा.