बोकारो: जिले के बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनावी डंका बज गया है. मंगलवार से ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी कर दिया गया है. 3 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे, जबकि 10 नवंबर को मतों की गिनती होगी.
बेरमो विधानसभा उपचुनाव में कुल 3 लाख 11 हजार 678 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव के लिए कुल 468 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि कोरोना को देखते हुए 112 मतदान केंद्र बढ़ाये गए हैं. चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए 51 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती होगी. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. निःशक्त और कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए खास तैयारियां की गई हैं.
ये भी पढ़ें-रांची: ओलंपिक एसोसिएशन को मिला अपना कार्यालय, अरसे से खेल विभाग से थी मांग
वहीं, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्र पर सीआरपीएफ, जिला बल और जैप के जवानों की तैनाती की जाएगी. नक्सली क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में तैनात किए जाएंगे. शांतिपूर्ण मतदान कराया जाएगा.