बोकारोः बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. बेरमो विधानसभा सीट पर चुनाव पर्यवेक्षक राजेंद्र किशन और एसपी चंदन कुमार झा ने मंगलवार को बताया कि मतदान के दौरान कोविड 19 गाइडलाइन का विशेष रूप से पालन कराया जा रहा है. वे लोग बेरमो प्रखंड कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से बूथों की पल-पल जानकारी ले रहे हैं. साथ ही कहा अधिक से अधिक मतदाता मतदान के लिए केंद्रों पर आएं, इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्रों को भी सजाया गया है और केंद्रों पर बैठने की भी व्यवस्था की गई है.
प्रशासन की अपील-घरों से निकलें और मतदान करें
चुनाव पर्यवेक्षक राजेंद्र किशन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस प्रकार से वोटर का रूझान मतदान केंद्रों पर दिखाई दे रहा है, इससे कह सकते हैं कि वोटर कोरोना काल में भी अपने मताधिकार के प्रति जागरूक हैं. उन्होंने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल को तैनात किया गया है, ताकि चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि सभी लोग घर से बाहर निकल कर कोविड-19 का पालन करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत करने का काम करें.
इसे भी पढ़ें- झारखंड बार एसोसिएशन ने लिया निर्णय, आज से खोले जाएंगे बार
मतदाताओं की मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था का दावा
वहीं, एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि सभी 468 बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा बल को प्रतिनियुक्त किया गया है. कोरोना को देखते हुए इस बार मतदाताओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए भी पुलिस बल की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मतदान हो रहा है, उससे कह सकते हैं कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से लोग बिना भय के अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.