बोकारो: जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के कुरमा गांव में गुरुवार को जन्माष्टमी के दौरान बाजा बजाने को लेकर दो समुदाय के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को बुलाना पड़ गया. कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी. जिसके बाद देखते ही देखते पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी ने दोनों समुदाय के बीच बैठकर मामले को सुलझाया और दोनों तरफ से कमेटी बनाकर शांतिपूर्ण तरीके से पर्व त्यौहार मनाने की बात कही गई.
यह भी पढ़ें: Giridih News: गिरिडीह में पशु वध से तनाव, आक्रोशित लोगों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
जानकारी के मुताबिक, कुरमा गांव में दो समुदाय के लोग आसपास ही रहते हैं. वहां प्रत्येक वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है और मूर्ति की स्थापना भी की जाती है. पूर्व की भांति यहां मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना करने के बाद बाजा बजाया जा रहा था. लेकिन शाम को दूसरे समाज के लोगों ने पांच मिनट के लिए बाजा बंद करने का आग्रह किया. लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने बाजा के आवाज को कम कर फिर से बढ़ा दिया. जिसके बाद दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया.
प्रशासन ने सुलझाया विवाद: विवाद बढ़ता देख इसकी सूचना प्रशासन को दी गई. जिसके बाद पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. चास अंचल अधिकारी दिलीप कुमार और सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर दोनों समुदाय के लोगों के साथ पंचायत भवन में बैठक की और पूर्व की भांति ही सभी पर्व त्यौहार को मनाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान एक कमेटी भी बना दी गई. जिसमें लोग बैठकर पर्व त्यौहार को शांतिपूर्ण रूप से मनाने के लिए आपसी समन्वय बनाएंगे.
सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि बाजा बजाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसको देखते हुए प्रशासन को सूचना देने के बाद हम लोग पहुंचे और मामले को सुलझाया गया है. भविष्य में इस प्रकार की घटना नहीं हो इसके लिए कमेटी बना दी गई है.