बोकारोः चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त के खिलाफ निवर्तमान डिप्टी मेयर व पार्षदों ने मनमानी करने का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है. इसको लेकर निवर्तमान डिप्टी मेयर अविनाश कुमार के आवास में सभी निवर्तमान पार्षदों ने बैठक कर मीडिया से बात करते हुए कहा कि अपर नगर आयुक्त बोर्ड का कार्यकाल खत्म होने के बाद मनमानी पर उतर गए हैं.
अविनाश कुमार ने कहा कि अपर नगर आयुक्त के चलते प्रधानमंत्री आवास जैसे महत्वाकांक्षी योजना में निगम पिछड़ता जा रहा है. लोगों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में निगम का चक्कर लगाना पड़ रहा है, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इसका हम सभी विरोध करते हैं इसलिए अपर नगर आयुक्त अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव नहीं लाए तो हम सभी पार्षद इनके खिलाफ आंदोलन करने पर मजबूर होंगे और इन सभी का जवाब अपर नगर आयुक्त का देना होगा.
यह भी पढ़ेंः गिरिडीह: हवेली में युवक की हत्या, सर कूची मिली लाश
उन्होंने कहा कि 6 महीने पूर्व नाली और रोड का निविदा निकाला गया था लेकिन उसके बावजूद ना तो काम हो रहा है और ना ही संवेदक द्वारा इकरारनामा नहीं किए जाने पर उसका टेंडर ही निकाला जा रहा है.
उन्होंने सभी वार्ड में वाटर सप्लाई फेज दो में जुड़को द्वारा सड़क को काटे जाने के बाद भी महीनों तक उसको ठीक नहीं कराया जा रहा है, जिसके कारण लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं. अविनाश कुमार ने 15वें वित्त की राशि में बिल्डरों द्वारा डेवलप किए गए कॉलोनियों में काम दिए जाने का आरोप लगाया है.