बोकारोः बोकारो स्टील प्लांट के प्रशासनिक भवन के सामने मृत आश्रित संघ ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया. संघ ने प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. स्टील प्लांट में काम करते हुए जान गंवाने वाले मृतक के आश्रितों ने कहा कि पूर्व में बोकारो स्टील प्रबंधन यह कहता रहा है कि यहां पदस्थापित सीइओ को फैसला लेने का अधिकार नहीं है. वर्तमान में प्रभारी निदेशक की पदस्थापना होने के बाद भी आश्रितों का नियोजन नहीं हो पा रहा है. इस कारण हम लोग अब आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए यहां पहुंच चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- बोकारोः शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार
नियोजन को लेकर जारी रहेगा आंदोलन
आश्रितों ने कहा कि अगर प्रबंधन अपने किए वादों पर खरा नहीं उतरती है तो हम लोग इस बार यहां से उठकर जाने वाले नहीं हैं और हम लोग प्रबंधन के खिलाफ इस तरह का आंदोलन करते रहेंगे. आश्रितों का कहना है कि हमारे परिजनों ने प्लांट में नौकरी करते हुए अपनी जान गंवाई है और बोकारो स्टील प्लांट में कई वर्षों से सेवा देते आए हैं. इसलिए अब हम लोग आरपार की लड़ाई के मूड में हैं. जब तक प्रबंधन हमारी बात नहीं मानती है तब तक इस कड़ाके की ठंड में भी हमारा आंदोलन जारी रहेगा. हम अपने घर नहीं जाएंगे. अब घरवालों की स्थिति दयनीय हो चली है ऐसे में हमारा एक ही सहारा है कि प्रबंधन हमें नौकरी दे.
![demonstration against bokaro steel management for demanding job in bokaro](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-bok-06-aardhnagn-pardasan-10028_16122020183828_1612f_1608124108_399.jpg)