ETV Bharat / state

बोकारो एयरपोर्ट को शुरु कराने की मांग, शासन-प्रशासन और देवघर आ रहे पीएम से लोगों को उम्मीद - एयरपोर्ट शुरु कराने की मांग

बोकारो एयरपोर्ट शुरु कराने की मांग एक बार से उठी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर में एयरपोर्ट का उद्घाटन करने आ रहे हैं. इसको लेकर लोगों में एक बार ऐसी उम्मीद जगी है. साथ ही शासन प्रशासन ने इसमें संज्ञान लेने की मांग की है.

Demand to start Bokaro airport
बोकारो
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 1:24 PM IST

Updated : Jul 9, 2022, 2:05 PM IST

बोकारोः केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद एयर कनेक्टिविटी को बेहतर करने के उद्देश्य उड़ान योजना लाई गयी. इस योजना के तहत छोटे शहरों को हवाई सेवा से जोड़ना उद्देश्य था. इसी को लेकर बोकारो में 40 वर्ष पुराने बोकारो स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Bokaro Steel Authority Of India Limited) का एयरपोर्ट को इस योजना के तहत लिया गया और यहां से 70 से 80 यात्रियों को ले जाने वाले हवाई सेवा शुरू किए जाने की योजना बनाई गयी. लेकिन ये योजना अधर में चली गयी, जिसे शुरु करने की मांग अब की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी पहुंचे बोकारो एयरपोर्ट, दिए कई दिशा निर्देश

25 अगस्त 2018 को तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बोकारो में एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था. वर्ष 2019 में इस एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू की जानी थी. लेकिन कुछ अड़चनों की वजह सेआज तक यहां से हवाई सेवा शुरू नहीं हो पाई है. हालांकि प्रधानमंत्री 12 जुलाई को देवघर के हवाई अड्डे का उद्घाटन करने आ रहे हैं. ऐसे में बोकारो के लोगों को भी यह उम्मीद थी कि इस हवाई अड्डे का भी उद्घाटन प्रधानमंत्री किसी दिन करेंगे और यहां से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी. लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है.

देखें पूरी खबर


वहीं बोकारो हवाई अड्डे में अगर कार्य की प्रगति की बात करें तो हवाई अड्डे में रनवे, एयर ट्रेफिक कंट्रोल टर्मिनल, फायर स्टेशन बाउंड्री वाल बनकर तैयार हो चुका है. वर्तमान समय में बोकारो हवाई अड्डे में 1772 पेड़ों की कटाई की अनुमति वन विभाग से मिल गई है. लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है. वहीं अगर बात करें तो हवाई अड्डे की किनारे कई स्लम एरिया और शेल्टर हाउस भी अवस्थित हैं. जिस कारण डीजीसीए से लाइसेंस मिलना भी मुश्किल हो सकता है. एयरपोर्ट का काम देख रही एजीएम सिविल प्रियंका शर्मा ने बताया कि सिविल का काम पूरी तरह से कंप्लीट हो चुका है.

डीजीसीए में लाइसेंस भी बोकारो स्टील के द्वारा 3 अगस्त 2022 को अप्लाई कर दिया गया है. जैसे ही लाइसेंस मिलेगा वैसे ही यहां से उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी. वहीं चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में संरक्षक संजय वैद ने कहा कि देवघर हवाई अड्डे से पहले इस हवाई अड्डे से उड़ान सेवा शुरू हो जानी चाहिए थी लेकिन अभी तक नहीं होना बोकारो के लोगों के लिए जरूर निराशा का विषय है. लेकिन हम उम्मीद करते हैं इस पर प्रशासन और केंद्र सरकार ध्यान दें और उड़ान सेवा जल्द से जल्द यहां से शुरू हो सके.

बोकारोः केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद एयर कनेक्टिविटी को बेहतर करने के उद्देश्य उड़ान योजना लाई गयी. इस योजना के तहत छोटे शहरों को हवाई सेवा से जोड़ना उद्देश्य था. इसी को लेकर बोकारो में 40 वर्ष पुराने बोकारो स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Bokaro Steel Authority Of India Limited) का एयरपोर्ट को इस योजना के तहत लिया गया और यहां से 70 से 80 यात्रियों को ले जाने वाले हवाई सेवा शुरू किए जाने की योजना बनाई गयी. लेकिन ये योजना अधर में चली गयी, जिसे शुरु करने की मांग अब की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी पहुंचे बोकारो एयरपोर्ट, दिए कई दिशा निर्देश

25 अगस्त 2018 को तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बोकारो में एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था. वर्ष 2019 में इस एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू की जानी थी. लेकिन कुछ अड़चनों की वजह सेआज तक यहां से हवाई सेवा शुरू नहीं हो पाई है. हालांकि प्रधानमंत्री 12 जुलाई को देवघर के हवाई अड्डे का उद्घाटन करने आ रहे हैं. ऐसे में बोकारो के लोगों को भी यह उम्मीद थी कि इस हवाई अड्डे का भी उद्घाटन प्रधानमंत्री किसी दिन करेंगे और यहां से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी. लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है.

देखें पूरी खबर


वहीं बोकारो हवाई अड्डे में अगर कार्य की प्रगति की बात करें तो हवाई अड्डे में रनवे, एयर ट्रेफिक कंट्रोल टर्मिनल, फायर स्टेशन बाउंड्री वाल बनकर तैयार हो चुका है. वर्तमान समय में बोकारो हवाई अड्डे में 1772 पेड़ों की कटाई की अनुमति वन विभाग से मिल गई है. लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है. वहीं अगर बात करें तो हवाई अड्डे की किनारे कई स्लम एरिया और शेल्टर हाउस भी अवस्थित हैं. जिस कारण डीजीसीए से लाइसेंस मिलना भी मुश्किल हो सकता है. एयरपोर्ट का काम देख रही एजीएम सिविल प्रियंका शर्मा ने बताया कि सिविल का काम पूरी तरह से कंप्लीट हो चुका है.

डीजीसीए में लाइसेंस भी बोकारो स्टील के द्वारा 3 अगस्त 2022 को अप्लाई कर दिया गया है. जैसे ही लाइसेंस मिलेगा वैसे ही यहां से उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी. वहीं चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में संरक्षक संजय वैद ने कहा कि देवघर हवाई अड्डे से पहले इस हवाई अड्डे से उड़ान सेवा शुरू हो जानी चाहिए थी लेकिन अभी तक नहीं होना बोकारो के लोगों के लिए जरूर निराशा का विषय है. लेकिन हम उम्मीद करते हैं इस पर प्रशासन और केंद्र सरकार ध्यान दें और उड़ान सेवा जल्द से जल्द यहां से शुरू हो सके.

Last Updated : Jul 9, 2022, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.