बोकारोः जिले के जारीडीह थाना क्षेत्र के तात्री उत्तरी पंचायत के कुंहारडी स्थित खदान में एक युवक का शव मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना जारीडीह पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, शव की पहचान कुंहारडी निवासी पंचू सिंह के पुत्र 20 वर्षीय महेश कुमार सिंह के रूप में हुई है.
मछली पालन का व्यवसाय करने वाले युवक की हत्या
मृतक के पिता ने बताया कि महेश देर रात तालाब में सोने की बात कहकर घर से निकला था. जब वह सुबह घर नहीं पहुंचा तो खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला. मृतक के पिता ने बताया कि महेश कुंहारडी स्थित हरिजन टोला के रहने वाले जितेंद्र सोरेन, शनी मुंडा, प्रेम सोरेन और कार्तिक कर्मकार के साथ मिलकर गांव के तालाब में मछली पालन करता था. मछलियों को पहरा देने के लिए महेश घर से निकला, लेकिन दूसरे दिन सुबह तक वह अपने घर नहीं पहुंचा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
इसे भी पढ़ें- पालमूः पंचायत सेवक ने पत्नी की हत्या के बाद की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
चार लोगों पर मुकदमा दर्ज
वहीं, पुलिस के द्वारा जब शव को देखा गया तो शव पर कई जगहों पर जख्म के निशान थे. जारीडीह थाना प्रभारी गजेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि शरीर के कई हिस्सों में चोट का निशान प्रतीत होता है. पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और एक फरार है. प्रथम दृष्टया हत्या कर खदान में शव को फेंक दिया गया है. वहीं, महेश के पिता ने चार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. यह चारों मछली पालन में पार्टनर के रूप में काम करते थे.