बोकारो: बालीडीह पुलिस ने विशुनपुर के पास पुल के नीचे से एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया है. बालीडीह पुलिस को सूचना मिली थी कि विशुनपुर बस्ती में पुल के नीचे एक शव पड़ा हुआ है.
मामले की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. घटना के बाद से इलाके में भय का माहौल है. शव की पहचान उमानाथ रजवार का बेटा रंजीत के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-पत्थलगड़ी समर्थक का शव मिलने के बाद एसपी का बयान, कहा- मृतक का आंदोलन से कोई लेना देना नहीं
मामले में थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि जानकारी मिली की रंजीत नशे का आदि था. प्रथम दृष्टया ये हादसा प्रतीत हो रहा है क्योंकि शव के सिर में चोट का निशान भी है. ऐसे में जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.