बोकारो: बेरमो उपचुनाव को लेकर डीसी और एसपी ने उपायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में फ्लाइंग स्क्वाड टीम और स्टेटिक सर्विलांस टीम के कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस समीक्षा बैठक में टीम के सभी सदस्य के साथ चुनाव में तैनात सभी अधिकारी में मौजूद रहे. जिसमें डीसी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.
चुनाव को निष्पक्ष कराना प्राथमिकता
बैठक में उपायुक्त राजेश सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया की जो कोई भी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वह अगर चुनाव आयोग की ओर से जारी दिशा निर्देश और कोविड-19 गाइडलाइन के खिलाफ कार्य कर रहे हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने बताया की बहुत सी सूचनाएं बैनर पोस्टर को लेकर सामने आ रही है. इसमें राजनीतिक दलों के लोगों की ओर से बिना किसी जानकारी के इसे जहां-तहां लगा दिया जा रहा है. इस पर उन्होंने अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि अगर राजनीतिक दल बिना आदेश के कार्यक्रम या बैठक कर रहे हैं, तो उनपर मामला दर्ज किया जाना जरूरी है. सभी टीम आपस में समन्वय बनाकर कार्य करेंगी. ताकि चुनाव को निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराया जा सके.
पढ़ेंः टॉकीज के बेसमेंट में लगी आग, 3 घंटे बाद आग पर पाया गया काबू
तेजी से कार्य करने के निर्देश
एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि वर्तमान में 10 एसएसटी और 4 एफएसटी की टीम काम कर रही हैं. उन्होंने अधिकारियों को और तेजी से काम करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा गया है कि आने वाले 10 दिनों के अंदर तेजी से काम करने की जरूरत है ताकि किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं की जा सके. उन्होंने बताया कि मिल रही सूचनाओं पर टीम पैसे को भी जब्त करने का काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी.