बोकारोः गणतंत्र दिवस की तैयारियों का बोकारो पुलिस लाइन में डीसी और एसपी ने जायजा लिया. इस दौरान दोनों अफसर परेड के फाइनल रिहर्सल में शामिल हुए. इस दौरान उपायुक्त ने झंडोत्तोलन कर परेड का निरीक्षण किया.
एसपी चंदन झा ने बताया कि गणतंत्र दिवस पुलिस लाइन में आयोजित किया जाएगा और 9 प्लाटून परेड का हिस्सा होंगे. उन्होंने बताया कि कोरोना को देखते हुए पूरी तरह से सुरक्षित माहौल में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- देवघरः साइबर जागरूकता को लेकर पुलिस-पब्लिक संवाद, लोगों से सहयोग की अपील
वहीं उपायुक्त राजेश सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर एसपी बोकारो पूरी तरह से संजीदा हैं और उन्होंने पुलिस लाइन में बेहतर व्यवस्था की है.