बोकारो: पिंडराजोरा पुलिस ने मुखिया पति प्रकाश साव पर गोली चलाने के आरोप में कुख्यात अपराधी निरंजन कपरदार को गिरफ्तार कर लिया (Criminal Niranjan Kapardar Arrested by Police). वह पहले ही 10 मामलों का आरोपी है. पुलिस के लिए किसी जमाने में सिरदर्द बना निरंजन कपरदार अपराध की दुनिया में पांव जमाने के बाद मुखिया बना था.
यह भी पढ़ें: बोकारो में मुखिया पति पर चली गोली, जमीन विवाद का मामला
भूमि विवाद में निरंजन ने मुखिया पति पर चलाई गोली: मंगलवार को करीब 10 बजे वर्तमान मुखिया पति के ऊपर भूमि विवाद को लेकर निरंजन ने गोलियां चला दी (Firing on Mukhiya husband in Bokaro). घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निरंजन कपरदार को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. निरंजन के पास से पुलिस ने दो देसी बंदूक का बैरल, एक देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस और धारदार हथियार बरामद किया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया.
थाना प्रभारी अंकित कुमार पांडे ने बताया कि निरंजन के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में लगभग 10 मामले दर्ज हैं. कई मामलों में अभी वो जमानत पर बाहर था. उन्होंने कहा कि निरंजन के खिलाफ आर्म्स एक्ट, हत्या समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने कुछ दिनों के लिए उसे जिला बदर भी किया था. पुलिस उसे जेल भेजकर राहत की सांस ली है.