बोकारो: एटीएम में डिवाइस डाल कर पैसे निकासी करने वाले शातिर अपराधी को चास पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से डिवाइस भी बरामद कर लिया गया है, जिससे वो एटीएम से पैसे की निकासी करता था. पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- विधायक अंबा प्रसाद की क्षेत्र भ्रमण के दौरान बिगड़ी तबीयत, रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती
पीएनबी एटीएम से हुइ गिरफ्तार
पिछले कई दिनों से इलाके से एटीएम मशीन से छेड़छाड़ की शिकायत मिल रही थी. एटीएम के गार्ड ने बताया कि पकड़े गए लोग एटीएम मशीन में तोड़फोड़ करते थे. उसने कुछ संदिग्ध लोगों को देखा फिर उनका पीछा किया. इस दौरान वे पीएनबी एटीएम में गए और मशीन से छेड़छाड़ करने लगे तभी उसने एटीएम का शटर डाउन कर दिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
ऐसे देते हैं घटना को अंजाम
गिरफ्तार आरोपी का नाम सूर्यदेव सिंह राणा है. उसका दूसरा साथी फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस संबंध में चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि ये अपराधी एटीएम में डिवाइस डालकर ग्राहकों की ओर से निकासी किए गए पैसे को रोक देते हैं. फिर कुछ देर बाद जाकर डिवाइस से पैसे निकाल लेते हैं. चोरों के इस वारदात के कारण ना केवल ग्राहकों का नुकसान होता है बल्की एटीएम मशीन भी खराब हो जाती है. साथ ही साथ बैंकों को भी नुकसान सहना पड़ता है.