बोकारो: जिले में स्कूली छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत हो गई. इसमें जमकर मारपीट और चाकूबाजी की गई. इस दौरान दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: Palamu Crime News: आपसी विवाद में मारपीट, पुलिस की कार्रवाई से बौखलाए एक गुट ने अस्पताल में किया युवक पर चाकू से हमला
घटना बेरमो थाना क्षेत्र की है. जहां राम रतन हाई स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों के साथ मारपीट और चाकूबाजी की गई है. चाकूबाजी की इस घटना में छात्र सुजल गिरी और उसका एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सुजल ने मामले को लेकर थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस को दिए आवेदन में सुजल ने बताया कि वह राम रतन हाई स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र है. स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ घर जा रहा था.
इसी दौरान फुसरो शिव मंदिर के पास ढोरी बस्ती सौतारडी निवासी महेंद्र महतो के पुत्र मोहित कुमार महतो, रंजीत गिरी के पुत्र रोशन गिरी, सागर कुमार, प्रेम साहनी, बमबम रवानी के पुत्र अमरजीत रवानी अपने अन्य दोस्तों के साथ वहां आ पहुंचे. उन सभी ने सुजल को रोककर उसके साथ गाली गलौज करने लगे और फिर मारपीट करने लगे. इसी दौरान मोहित कुमार महतो ने अपने पास से चाकू निकालकर सुजल के पेट पर वार कर दिया. इससे उसके पेट में गंभीर चोट लग गई.
तीन आरोपी फरार: इस दौरान सुजल को बचाने आए उसके दोस्त पर भी उन लोगों ने चाकू से वार किया. जिससे उसका पेट फट गया और वह जमीन पर गिर गया. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. सुजल के आवेदन के आधार पर बेरमो थाना में धारा 341, 323, 324, 36, 504, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही दो अभियुक्त सागर कुमार और मोहित कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य तीन नामजद अभियुक्त फरार हैं.