बोकारोः जमीन विवाद में बेटे के सामने मां को जिंदा जलाने के मामले नया मोड़ आ गया है. एक ओर आग में झुलसी महिला की बीजीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर महिला के द्वारा खुद को आग लगाने का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि महिला अपने आपको आग लगा रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद अब पुलिस ने जांच को अलग दिशा में बढ़ा दिया है.
इसे भी पढ़ें- घर में घुसकर की तोड़ फोड़ फिर महिला को जिंदा जलाया, जमीन विवाद में वारदात को दिया गया अंजाम
बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन गहनता से कर रही है. मामला पारिवारिक और भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है. इलाज के क्रम में महिला की मौत बोकारो जनरल अस्पताल में हो गई है, जांच के बाद ही पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई करेगी. मरने से पहले महिला द्वारा दिये बयान के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसपी ने कहा कि वायरल वीडियो की प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है कि महिला द्वारा खुद को आग लगाई गयी है. पुलिस ने एहतियात के तौर पर घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया है.
क्या है मामलाः माराफारी थाना क्षेत्र के बांसगोड़ा में अमीषा परवीन आग से बुरी तरह झुलस गई थी. महिला और उसके बेटे ने कई लोगों पर घर में तोड़फोड़ करने जिंदा जलाने का आरोप लगाया था. पुलिस इस मामले को भूमि विवाद से जोड़कर देखते हुए कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. इसी बीच इस घटनाक्रम से जुड़ा नया वीडियो सामने आ गया है, जिससे केस थोड़ा उलझ गया है.