ETV Bharat / state

महिला को जिंदा जलाने के मामले में नया मोड़, घटनाक्रम के एक वीडियो से उलझा केस - woman alive in land dispute in Bokaro

बोकारो के माराफारी थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में एक महिला को जिंदा जलाने के मामले में नया मोड़ आया है. बोकारो जनरल अस्पताल में आग में झुलसी महिला की मौत हो गयी. वहीं घटना का वीडियो सामने आने पर केस उलझ गया है. Twist in case of burning woman alive in bokaro.

New twist in case of burning woman alive in Bokaro
बोकारो में महिला को जिंदा जलाने के मामले में नया मोड़
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 19, 2023, 12:54 PM IST

Updated : Oct 19, 2023, 2:58 PM IST

बोकारो में महिला को जिंदा जलाने के मामले में नया मोड़

बोकारोः जमीन विवाद में बेटे के सामने मां को जिंदा जलाने के मामले नया मोड़ आ गया है. एक ओर आग में झुलसी महिला की बीजीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर महिला के द्वारा खुद को आग लगाने का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि महिला अपने आपको आग लगा रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद अब पुलिस ने जांच को अलग दिशा में बढ़ा दिया है.

इसे भी पढ़ें- घर में घुसकर की तोड़ फोड़ फिर महिला को जिंदा जलाया, जमीन विवाद में वारदात को दिया गया अंजाम

बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन गहनता से कर रही है. मामला पारिवारिक और भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है. इलाज के क्रम में महिला की मौत बोकारो जनरल अस्पताल में हो गई है, जांच के बाद ही पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई करेगी. मरने से पहले महिला द्वारा दिये बयान के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसपी ने कहा कि वायरल वीडियो की प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है कि महिला द्वारा खुद को आग लगाई गयी है. पुलिस ने एहतियात के तौर पर घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया है.

क्या है मामलाः माराफारी थाना क्षेत्र के बांसगोड़ा में अमीषा परवीन आग से बुरी तरह झुलस गई थी. महिला और उसके बेटे ने कई लोगों पर घर में तोड़फोड़ करने जिंदा जलाने का आरोप लगाया था. पुलिस इस मामले को भूमि विवाद से जोड़कर देखते हुए कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. इसी बीच इस घटनाक्रम से जुड़ा नया वीडियो सामने आ गया है, जिससे केस थोड़ा उलझ गया है.

बोकारो में महिला को जिंदा जलाने के मामले में नया मोड़

बोकारोः जमीन विवाद में बेटे के सामने मां को जिंदा जलाने के मामले नया मोड़ आ गया है. एक ओर आग में झुलसी महिला की बीजीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर महिला के द्वारा खुद को आग लगाने का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि महिला अपने आपको आग लगा रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद अब पुलिस ने जांच को अलग दिशा में बढ़ा दिया है.

इसे भी पढ़ें- घर में घुसकर की तोड़ फोड़ फिर महिला को जिंदा जलाया, जमीन विवाद में वारदात को दिया गया अंजाम

बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन गहनता से कर रही है. मामला पारिवारिक और भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है. इलाज के क्रम में महिला की मौत बोकारो जनरल अस्पताल में हो गई है, जांच के बाद ही पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई करेगी. मरने से पहले महिला द्वारा दिये बयान के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसपी ने कहा कि वायरल वीडियो की प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है कि महिला द्वारा खुद को आग लगाई गयी है. पुलिस ने एहतियात के तौर पर घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया है.

क्या है मामलाः माराफारी थाना क्षेत्र के बांसगोड़ा में अमीषा परवीन आग से बुरी तरह झुलस गई थी. महिला और उसके बेटे ने कई लोगों पर घर में तोड़फोड़ करने जिंदा जलाने का आरोप लगाया था. पुलिस इस मामले को भूमि विवाद से जोड़कर देखते हुए कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. इसी बीच इस घटनाक्रम से जुड़ा नया वीडियो सामने आ गया है, जिससे केस थोड़ा उलझ गया है.

Last Updated : Oct 19, 2023, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.