बोकारो: जिले में अपराधियों के हौंसले काफी बुलंद हैं. वे आए दिन गोलीबारी और अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिए जा रहे हैं. ताजा मामला जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र के मखदुमपुर का है. जहां जमीन विवाद में गोलीबारी की गई है. अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग के साथ चाकूबाजी भी की है. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके अलावा भी कई लोगों की पिटाई की गयी है.
यह भी पढ़ें: जमीन विवाद में बोकारो के बुजुर्ग की पत्थर से कूच कर हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाए ये आरोप
घायल व्यक्ति का नाम जावेद बताया जा रहा है. जिसका इलाज बोकारो सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. मौके से एक खोखा बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित पक्ष की ओर से पहले भी थाने में लिखित आवेदन दिया गया था, जिसमें बताया गया था कि आरोपी ऐसे ही किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं.
क्या है पूरा मामला: मामले को लेकर पीड़ित सहमन मलिक ने बताया कि उन्होंने 13 डिसमिल जमीन की एग्रीमेंट करायी थी, जिसे वह आज सुबह बेच रहे थे. इसे लेकर सुबह पुलिस भी आई. पुलिस जमीन के कागजात को देखने के बाद वापस लौट गयी. लेकिन जैसे ही पुलिस वापस लौटी. वैसे ही अमन, राजा और महबूब मौके पर पहुंचे और उन सभी की तलाश शुरू कर दी. इसी बीच जावेद उन्हें चौक पर मिल गया. जिसके बाद उन्होंने उस पर दो राउंड फायरिंग कर दी. जब गोली उसे नहीं लगी तो धारदार हथियार और लाठी-डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान अन्य लोगों की भी पिटाई की गयी. इस हमले में जावेद गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत एसपी और डीएसपी से की है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस से इस मामले में बात करने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस कुछ भी कहने से बचती नजर आई. जानकारी के मुताबिक, आरोपी पक्ष के लोग पहले भी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुके हैं.