बोकारोः जिला में ईसाई चंगाई सभा के नाम पर धर्मांतरण सामने आया है. इस चंगाई सभा में शामिल महिलाओं का विरोध ग्रामीणों ने किया, उनका आरोप है कि गरीब और अनपढ़ महिलाओं को बीमारी ठीक करने का झांसा देकर उनका धर्म परिवर्तन किया जा रहा है. बोकारो में धर्मांतरण (Conversion in Bokaro) को लेकर हुआ हंगामा पुलिस के हस्तक्षेप से शांत हुआ.
इसे भी पढ़ें- चाईबासा में 15 आदिवासी परिवारों ने किया धर्म परिवर्तन, ग्रामीणों ने किया सामाजिक बहिष्कार, जंगल जाने पर भी लगाई रोक
प्रार्थना और बीमारी ठीक होने के नाम पर महिलाओं की भीड़ः रविवार को बोकारो में गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत देवीपुर खेलाचंडी मैदान महिलाओं से खचाखच भर गया (crowd of women at Changai Sabha in Bokaro). ये सभी महिलाएं प्रभु यीशु के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए प्रार्थना करना चाह रही थीं. गांव में महिलाओं की अचानक इतनी भीड़ को देखकर स्थानीय लोग भी वहां पहुंच गए. जब उनको ईसाई समुदाय द्वारा आयोजित इस चंगाई सभा की जानकारी हुई तो लोग एकजुट होकर मैदान में मौजूद महिलाओं का विरोध जताना शुरू कर दिया.
प्रार्थना करने पर अड़ी रहीं महिलाएंः लेकिन इधर महिलाएं भी अपनी और अपने बच्चों की बीमारी ठीक कराने के लिए मौके से हटने के लिए तैयार नहीं हो रही थीं. उनका कहना था कि वो यहां अपने बच्चे को दिखाने के लिए आई हैं, उन्होंने ऐसा सुना है कि प्रभु यीशु की आराधना करने से बीमारी ठीक होती, लोग और उनके बच्चे चंगे हो जाते हैं. महिलाओं के अड़ जाने पर ग्रामीणों ने महिलाओं के विरोध में वहां धार्मिक नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए थाना में धर्मांतरण को लेकर आवेदन दिया और महिलाओं को हटाने की मांग की.
ग्रामीणों ने थाना में दिया आवेदनः इस संबंध में ग्रामीणों ने संयुक्त रूप गोमिया थाना में आवेदन देते हुए कहा है कि गांव के एक व्यक्ति के यहां पिछले कई माह से चंगाई सभा के माध्यम से धर्मांतरण जैसी गतिविधियां चलाई जा रही हैं. इन गतिविधियों में विष्णुगढ़, हजारीबाग, तुलबुल, होसिर, साड़म, गोमिया, कथारा, बांध जैसे क्षेत्रों के अनपढ़ और गरीब महिलाओं की भीड़ जुटाई जा रही है. उनकी और उनके बच्चों की बीमारी ठीक करने के नाम पर उनका धर्म परिवर्तन किया जा रहा है. इस बाबत ग्रामीणों ने प्रशासन से इस तरह की गतिविधियों को रोकने की मांग की है.
इसकी सूचना मिलते ही गोमिया थाना प्रभारी राजेश रंजन सदल बल मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया. चंगाई सभा में प्रार्थना के लिए आई महिलाओं ने पुलिस के समक्ष बताया कि यहां आकर प्राथना करने से पुराने से पुराने बीमारियां दूर हो जाती हैं, ऐसा उन्हें जानकारी मिली थी, प्रभु यीशु का प्रार्थना करने से यहां सभी कष्टों का निवारण हो जाता है. मामले में थाना प्रभारी राजेश रंजन ने हस्तक्षेप करते हुए महिलाओं को समझाकर वहां से हटाया. उन्होंने बताया कि होसिर में महिलाओं की भीड़ जुटने की सूचना मिलने पर हमलोग कार्रवाई करते हुए महिलाओं को मैदान से हटा दिया है, पूरे मामले में जांच के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.