बोकारोः जिला परिवहन कार्यालय में साल के पहले दिन सर्विस चार्ज बढ़ाने का मामला सामने आया है. सर्विस चार्ज बढ़ने से नाराज वेंडरों ने कहा कि बिना कोई सूचना के रेट बढ़ा दिया गया है. हालांकि, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि सर्विस चार्ज बढ़ाने का आरोप गलत है. डीटीओ कार्यालय पूरी तरह ऑनलाइन है और कैशलेस काम होता है.
यह भी पढ़ेंःधनबाद DTO ने चलाया वाहन जांच अभियान, कई गाड़ियों को किया जब्त
बताया जा रहा है कि वेंडर अध्यक्ष शिवजी ओझा की ओर से वेंडरों के बीच नए सर्विस चार्ज की सूची दी गई है. अध्यक्ष ने सभी वेंडरों को सूची देते हुए कहा कि अब इस नये रेट पर काम करना होगा. वेंडर अनिल राय ने कहा कि परिवहन कार्यालय के कर्मचारी ही अध्यक्ष को नई रेट लिस्ट मुहैया कराई थी. सर्विस चार्ज बढ़ाने का विरोध किया तो अधिकारी से लेकर वेंडर अध्यक्ष तक पल्ला झाड़ने लगे.
ग्राहक काउंटर से कराए काम
वेंडर अध्यक्ष शिवजी ओझा ने कहा कि कोई रेट लिस्ट नहीं मिली है और ना ही किसी वेंडर को दिया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्री ही परिवहन कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की बात को स्वीकार करते हैं तो बोकारो परिवहन कार्यालय कैसे अछूता रह सकता है. परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि डीटीओ से कोई रजिस्टर्ड वेंडर नहीं है. उन्होंने कहा कि वेंडर ने दलाली करने को लेकर नया रेट का शिगूफा छोड़ दिया है, ताकि ग्राहकों से अधिक रकम वसूल सकें. उन्होंने कहा कि कार्यालय में ग्राहक सीधे काउंटर पर आकर ऑनलाइन कागज जमा करें. अगर कोई दिक्कत होती है तो प्रज्ञा केंद्र का सहारा लें.