बोकारो: जिले में स्टील ऑफिसर हाउसिंग को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड से सेक्टर-9 के रानी पोखर में बनाए जा रहे आवास निर्माण को लेकर विवाद होता दिख रहा है. यहां आवास निर्माण का कार्य कर रही आकर्षण इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड की पेटीदार कंपनी मेसर्स एनएसएस एंड कंपनी ने सोसायटी के चेयरमैन पर गंभीर आरोप लगाया है.
करोड़ों का रोका भुगतान
इस मामले को लेकर एनएसएस के प्रोजेक्ट वाइस प्रेसिडेंट अमिताभ श्रीवास्तव ने आज प्रोजेक्ट स्थल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्टील ऑफिसर हाउसिंग को-ऑपरेटिव सोसाइटी के चेयरमैन के खिलाफ कई आरोप लगाया है. वाइस प्रेसिडेंट आमिताभ श्रीवास्तव ने कहा कि सोसायटी के चेयरमैन ए के सिंह ने उन लोगों का करोड़ों का भुगतान रोक कर रखा है. जब कभी भी वे लोग बिल का भुगतान करने के लिए उनसे बात करते थे, तो वह काम में गलती निकालकर पेमेंट में विलंब करते हुए काम करने का दबाव डालते थे. श्रीवास्तव ने कहा कि अगर दूसरे किसी कंपनी को यहां काम दिया जाता है, तो हम इसका विरोध करेंगे.
ये भी पढ़ें-कोरोना ने काटी सरकार की जेब, मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10420 कलेक्ट
घर का सपना देखने वालों पर पड़ेगा असर
श्रीवास्तव ने कहा कि जब पेमेंट मांगने पर न्यायालय में मामला होने की बात कर कर पेमेंट करने से इनकार किया जाता है, तो न्यायालय में मामला रहने के बाद दूसरे किसी कंपनी को काम देने के लिए स्टील ऑफिसर हाउसिंग को-ऑपरेटिव सोसायटी कैसे टेंडर निकाल सकती है. अब इस मामले को लेकर जिस प्रकार से न्यायालय में मुकदमा और दोनों के बीच तनातनी हो रही है. ऐसे में सोसाइटी में घर का सपना देखने वाले लोगों पर भविष्य में इसका असर पड़ सकता है. आपको बता दें कि इस विवाद के कारण कई लोगों का बिल बकाया है, जिससे लोग काफी परेशान हैं.