ETV Bharat / state

Jharkhand News: दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का श्राद्ध कर्म आज, सीएम हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री और सांसद होंगे शामिल - डीडीसी कीर्ति श्री

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को दिवंगत शिक्षा मंत्री के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए बोकारो आ रहे हैं. सीएम के साथ कई मंत्री, विधायक और अफसर भी पहुंचेंगे. कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/18-April-2023/jh-bok-01-manymlasincludingcmwillreachjagarnathmahatosshradhkarma-10031_18042023085822_1804f_1681788502_141.jpg
CM Will Participate In Shradh Ceremony In Bokaro
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 12:44 PM IST

बोकारो: दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का श्राद्ध कर्म मंगलवार को है. जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत राज्य के कई दिग्गज नेताओं, विधायकों, मंत्रियों, सांसदों और टॉप के अधिकारियों का जुटान होगा. मंगलवार को दिवंगत जगरनाथ महतो की 12वीं है. वहीं इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. बोकारो के डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी चंदन कुमार झा ने खुद दिवंगत मंत्री के चंद्रपुरा प्रखंड के आलारगो स्थित पैतृक आवास पहुंचकर व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बलों को तैनात किया है. जगरनाथ महतो के श्राद्ध में हजारों की भीड़ जुटने की संभावना है.

ये भी पढे़ं-कौन लेगा जगरनाथ महतो की जगह, अखिलेश महतो हो सकते हैं उत्तराधिकारी या फिर कोई और?

सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलारगो कार्यक्रम को लेकर भंडारीदह गेस्ट हाउस में उनके लिए कमरा बुक किया गया है. वहीं इसको लेकर गेस्ट हाउस में भी सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. गेस्ट हाउस में दंडाधिकारी और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं गेस्ट हाउस से लेकर आलारगो गांव तक जगह-जगह फोर्स की तैनाती की गई है.

दोपहर एक बजे पहुंचेंगे सीएम, एक घंटे रुकेंगेः सीएम हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर आलारगी स्थित अस्थायी हेलीपैड पर दोपहर एक बजे उतरेगा. यहां से वे सड़क मार्ग से 1:10 बजे दिवंगत मंत्री के आवास पहुचेंगे. जहां सीएम हेमंत सोरेन जगरनाथ महतो के श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेंगे. दिवगंत मंत्री के आवास से सीएम दोपहर 1ः55 बजे हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2:00 बजे हेलीपैड स्थल पहुंचेंगे और 2:05 बजे वापस रांची के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. इस दौरान सीएम लगभग एक घंटे तक यहां रुकेंगे.

बनाए गए दो पार्किंग जोनः भंडारीदह की ओर से आने वाली वाहनों के लिए चिरुडीह मध्य विद्यालय के समीप ही सामान्य पार्किंग जोन बनाया गया है. यहां से लोगों को महतो टोला होकर पैदल कार्यक्रम स्थल तक जाना होगा. इसी तरह नावाडीह के कोदवाडीह- चंद्रपुरा पथ से होकर आने वाले आगंतुकों के लिए मंदिर से आधा किलोमीटर उत्तर दिशा में उनके भाई बैजनाथ महतो के आवास के समीप फुटबॉल मैदान में पार्किंग बनाया गया है. दिवंगत मंत्री के घर और कार्यक्रम स्थल तक केवल घरेलू वाहन और अति विशिष्ट आगंतुकों के लिए ही प्रवेश की अनुमति होगी.

150 मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों को लगाया गयाः बोकारो के डीसी कुलदीप चौधरी ने मुख्यमंत्री के आगमन से प्रस्थान के संपूर्ण कार्यक्रम का वरीय प्रभारी डीडीसी कीर्ति श्री को बनाया है. श्राद्ध कर्म में भारी भीड़ के मद्देनजर लगभग 150 मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है. इसके अलावा जाम आदि से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है.

चेन्नई में इलाज के दाैरान मंत्री का हुआ था निधनः बताते चलें कि अप्रैल के पहले सप्ताह में झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन चेन्नई में इलाज के दौरान हो गया था. उनका स्वास्थ्य काफी समय से खराब चल रहा था. मार्च में मंत्री की तबीयत अधिक बिगड़ने पर रांची के पारस हॉस्‍पिटल में उन्हें भर्ती कराया गया था. जहां स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उन्हें एयर एंबुलेंस से चेन्‍नई के एमजीएम अस्‍पताल में ले जाया गया था. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था.

बोकारो: दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का श्राद्ध कर्म मंगलवार को है. जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत राज्य के कई दिग्गज नेताओं, विधायकों, मंत्रियों, सांसदों और टॉप के अधिकारियों का जुटान होगा. मंगलवार को दिवंगत जगरनाथ महतो की 12वीं है. वहीं इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. बोकारो के डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी चंदन कुमार झा ने खुद दिवंगत मंत्री के चंद्रपुरा प्रखंड के आलारगो स्थित पैतृक आवास पहुंचकर व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बलों को तैनात किया है. जगरनाथ महतो के श्राद्ध में हजारों की भीड़ जुटने की संभावना है.

ये भी पढे़ं-कौन लेगा जगरनाथ महतो की जगह, अखिलेश महतो हो सकते हैं उत्तराधिकारी या फिर कोई और?

सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलारगो कार्यक्रम को लेकर भंडारीदह गेस्ट हाउस में उनके लिए कमरा बुक किया गया है. वहीं इसको लेकर गेस्ट हाउस में भी सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. गेस्ट हाउस में दंडाधिकारी और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं गेस्ट हाउस से लेकर आलारगो गांव तक जगह-जगह फोर्स की तैनाती की गई है.

दोपहर एक बजे पहुंचेंगे सीएम, एक घंटे रुकेंगेः सीएम हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर आलारगी स्थित अस्थायी हेलीपैड पर दोपहर एक बजे उतरेगा. यहां से वे सड़क मार्ग से 1:10 बजे दिवंगत मंत्री के आवास पहुचेंगे. जहां सीएम हेमंत सोरेन जगरनाथ महतो के श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेंगे. दिवगंत मंत्री के आवास से सीएम दोपहर 1ः55 बजे हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2:00 बजे हेलीपैड स्थल पहुंचेंगे और 2:05 बजे वापस रांची के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. इस दौरान सीएम लगभग एक घंटे तक यहां रुकेंगे.

बनाए गए दो पार्किंग जोनः भंडारीदह की ओर से आने वाली वाहनों के लिए चिरुडीह मध्य विद्यालय के समीप ही सामान्य पार्किंग जोन बनाया गया है. यहां से लोगों को महतो टोला होकर पैदल कार्यक्रम स्थल तक जाना होगा. इसी तरह नावाडीह के कोदवाडीह- चंद्रपुरा पथ से होकर आने वाले आगंतुकों के लिए मंदिर से आधा किलोमीटर उत्तर दिशा में उनके भाई बैजनाथ महतो के आवास के समीप फुटबॉल मैदान में पार्किंग बनाया गया है. दिवंगत मंत्री के घर और कार्यक्रम स्थल तक केवल घरेलू वाहन और अति विशिष्ट आगंतुकों के लिए ही प्रवेश की अनुमति होगी.

150 मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों को लगाया गयाः बोकारो के डीसी कुलदीप चौधरी ने मुख्यमंत्री के आगमन से प्रस्थान के संपूर्ण कार्यक्रम का वरीय प्रभारी डीडीसी कीर्ति श्री को बनाया है. श्राद्ध कर्म में भारी भीड़ के मद्देनजर लगभग 150 मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है. इसके अलावा जाम आदि से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है.

चेन्नई में इलाज के दाैरान मंत्री का हुआ था निधनः बताते चलें कि अप्रैल के पहले सप्ताह में झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन चेन्नई में इलाज के दौरान हो गया था. उनका स्वास्थ्य काफी समय से खराब चल रहा था. मार्च में मंत्री की तबीयत अधिक बिगड़ने पर रांची के पारस हॉस्‍पिटल में उन्हें भर्ती कराया गया था. जहां स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उन्हें एयर एंबुलेंस से चेन्‍नई के एमजीएम अस्‍पताल में ले जाया गया था. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.