बोकारो: बोकारो आईटीआई में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स शुरू किया गया था. लेकिन, इस कोर्स में एक भी स्टूडेंट नहीं पढ़ रहा है. पढ़ाई के लिए लाखों की मशीन और अन्य सामान धूल फांक रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण प्रशिक्षक का नहीं होना बताया जा रहा है. सरकार ने छात्र-छात्राओं को स्किल्ड बनाने के लिए फैशन डिजाइनिंग का कोर्स सत्र 2022-23 से शुरू किया है. इसके लिए मशीन से लेकर सारी पाठ्य सामाग्री भी आईटीआई में भेज दी गयी है. चास आईटीआई में 20 स्टूडेंट्स की अनुमति मिली है.
नहीं मिले शिक्षक: चास आईटीआई के प्रभारी प्राचार्य शिवकुमार प्रसाद ने बताया कि यह नया कोर्स आया है. कोर्स के प्रशिक्षक की नियुक्ति के लिए अखबार में विज्ञापन भी निकाला गया, लेकिन किसी ने आवेदन नहीं किया. एक बार आवेदन की अवधि भी बढ़ाई गई, उसके बाद भी कोई आवेदन नहीं आया. चार स्टूडेंट्स ने नामांकन कराया था, लेकिन शिक्षक नहीं होने के कारण उन्होंने नामांकन रद्द करा लिया. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षक की नियुक्ति में निर्देश है कि वैसे प्रशिक्षकों को नियुक्त करना है, जिन्होने सीटीआई कोर्स किया हो. इस कारण आवेदन नहीं आए.
यह भी पढ़ें: सरकार का फैसला: निजी हाथों में झारखंड के आठ राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान, उठने लगे हैं सवाल
वर्तमान में इस कोर्स की प्रभारी बिंदिया गोस्वामी ने बताया कि वह दूसरे ट्रेंड की प्रशिक्षक हैं. फैशन डिजाइनिंग कोर्स में अधिकतर छात्राएं नामांकन कराती हैं. इसलिए उन्हें प्रभार दिया गया था, लेकिन फैशन डिजाइनिंग में प्रशिक्षक की नियुक्ति नहीं होने के कारण जो भी तीन-चार बच्चों ने नामांकन कराया था. उन्होंने अपना नामांकन वापस करा लिया. उन्होंने बताया कि अगर प्रशिक्षक आ जाएं तो काफी संख्या में छात्र नामांकन कराएंगे.