बोकारोः झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार बोकारो पहुंचे. जिला परिसदन में रविवार को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम और आधार सीडिंग की समीक्षा की. इस दौरान डीसी कुलदीप चौधरी, अपर समाहर्ता सादत अनवर, एसडीओ दिलीप सिंह शेखावत, जिला अप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक सुमन, सभी बीडीओ और सीओ के अलावा निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा आयोग, दिसंबर में हो सकता है ऐलान
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 09 नवंबर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू हो रहा है. इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बोकारो में निर्वाचन का कार्य संतोषजनक है. उन्होंने कहा कि बोकारो में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के दौरान प्राप्त हो रहे सभी आवेदनों को ससमय निष्पादित करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा साथ ही बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार के माध्यम से सभी नागरिकों को जागरुक करने का कार्य किया जाए, ताकि लोग मतदाता सूची में अपना नाम जल्द से जल्द जुड़वा लें.
झारखंड में नगर निकाय चुनाव (municipal elections in Jharkhand) की तैयारी को लेकर 17 अक्टूबर सोमवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी ने उपायुक्तों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की (Jharkhand State Election Commissioner Meeting). जिसमें 7 नवंबर तक वोटर लिस्ट तैयार करने के निर्देश सभी जिलों को दिए गए. ऐसा अनुमान है कि झारखंड में नगर निकाय चुनाव दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के होने के आसार हैं. वहीं नवंबर के आखिर तक चुनाव की तारीख का ऐलान होने की संभावना है.
इन नगर निकायों में चुनावः झारखंड में रांची, हजारीबाग, पलामू, धनबाद, गिरिडीह, देवघर, चास, आदित्यपुर, और मानगो नगर निगम है. जबकि गढ़वा, विश्रामपुर, चाईबासा, झुमरी तिलैया, गोमिया, चक्रधरपुर, चतरा, चिरकुंडा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, गुमला, जुगसलाई, कपाली, लोहरदगा, सिमडेगा, मधुपुर, रामगढ़, साहिबगंज, फुसरो और मिहिजाम में नगर परिषद हैं, जिन जगहों पर चुनाव की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
नगर पंचायतः इसी तरह बरहरवा, बासुकीनाथ, बुंडू, चाकुलिया, छतरपुर, धनवार, डोमचांच, हरिहरगंज, हुसैनाबाद, जामताड़, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, महगामा, मझिगांव, नगर उंटारी, राजमहल और सरायकेला में नगर पंचायत हैं, जहां चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.