बोकारो: बोकारो जिले में दवाओं की कालाबाजारी को रोकने के लिए बोकारो केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जो एमआरपी से अधिक दर पर दवा बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करेगी. एसोसिएशन ने इस संबंध में दुकानदारों के लिए चेतावनी भी जारी की है. हालांकि एसोसिएशन का कहना है कि ऐसी शिकायतें दूसरे जिलों में सामने आ रहीं हैं.
ये भी पढ़ें-LIVE UPDATES: 8वें राउंड की गिनती के बाद भी जेएमएम प्रत्याशी की बढ़त बरकरार
ऊंचे दाम पर बेच रहे दवा
बोकारो में दवाओं की किल्लत होती जा रही है. कई जरूरतमंदों की शिकायत है कि दवा दुकानों पर पैरासिटामॉल, एजिथ्रोमाइसिन, विटामिन सी, विटामिन डी सहित कोरोना के इलाज में काम आने वाली कई दवाएं नहीं मिल रही हैं. इसको लेकर पूछताछ करने पर दुकानदार दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पाने की बात कह रहे हैं. इसके अलावा हालात का फायदा उठाकर कई दवा दुकानों में चोरी छिपे इन दवाओं को ऊंचे दाम पर बेचने की शिकायत लोग कर रहे हैं. आमलोगों का कहना है कि मेडिकल स्टोर संचालक मनमाने मूल्य पर दवा बेच रहे हैं.
कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई होगी
इस पर बोकारो डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महासचिव सुजीत चौधरी का कहना है कि दूसरे जिलों में इस तरह की बातें सामने आ रहीं हैं. इसको देखते हुए बोकारो जिले में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जो शिकायतों की जांच करेगा. उन्होंने कहा कि अगर दुकानदार दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ हमारी कमेटी तो कार्रवाई करेगी ही, सरकारी स्तर से भी कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा. ऐसे दुकानदारों को एसोसिएशन से बाहर किया जाएगा.