बोकारो:जिले के बेरमो सीसीएल में मजदूरों ने 14 सूत्री मांगों को लेकर सीसीएल के बोकारो और करगली एरिया में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के बैनर तले विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान मजदूरों और यूनियन के नेताओं ने सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की. मजदूरों ने खासमहाल प्रोजेक्ट के ओपन कास्ट माइंस से जुलूस निकाला, जो परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय तक गया. प्रदर्शन करने के बाद मजदूर नेताओं ने सीसीएल प्रबंधन को मांग पत्र भी सौंपा. वहीं सीसीएल प्रबंधन के सीनियर अधिकारी की अनुपस्थिति को लेकर संयुक्त मोर्चा ने रोष व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें-Protest In Bokaro: ग्रामीणों ने किया एसडीएम कार्यालय का घेराव, मंदिर की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग
सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर की नारेबाजीः प्रदर्शन के दौरान कई श्रमिक नेताओं ने जमकर सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली. मजदूर नेताओं ने कहा कि अधिकारी सिर्फ कोयला उत्पादन से मतलब रखते हैं. मजदूरों की जान-माल की सुरक्षा से इन अधिकारियों को कोई लेना-देना नहीं है. इस कारण आए दिन घटनाएं होती हैं और मजदूरों की मौत होती है. साथ ही मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं में भी कटौती की जा रही है. इस दौरान मजदूर नेताओं ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन की तानाशाही नहीं चलने देंगे. भटके सीसीएल प्रबंधन को मार्ग दिखाने का काम किया जाएगा.
मजदूरों की प्रमुख मांगेंः मजदूर संगठनों की मुख्य मांगों में सीएमपीएफ का भुगतान शीघ्र किया जाए, त्रुटि का निष्पादन अविलंब हो, अस्पताल में डॉक्टर, फार्मासिस्ट और दवाई उपलब्ध हो, इलाज में अधिकारियों वाली सुविधा मजदूरों को भी मुहैया कराई जाए, सर्वे ऑफ मशीन से काम लेना बंद किया जाए, श्रमिकों के आवासों का मरम्मत काराया जाए, टिफिन टाइम पूर्व के समयनुसार ही रखा जाए आदि कई मांगें शामिल हैं.