ETV Bharat / state

Bokaro News: बोकारो से सऊदी अरब भेजी जा रही है गोभी, किसानों को मिला नया बाजार

बोकारो के मधुकरपुर पंचायत के गांव से सऊदी अरब तक गोभी भेजी जा रही है. इस पहल से गांव के किसानों को नया बाजार मिल गया है. इसके अलावा किसानों को मुनाफा भी ज्यादा हो रहा है.

Cauliflower Exportation from bokaro to Saudi Arbia
बोकारो में गोभी की खेती
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 1:54 PM IST

देखें वीडियो

बोकारो: जिला के कसमार प्रखंड के मधुकरपुर पंचायत के जम्हार और चंडीपुर की गोभी सऊदी अरब तक भेजी जाती है. हालांकि, गोभी की कीमत में आई कमी के कारण अभी सप्लाई नहीं हो रही है. गोभी की कीमत से अधिक ट्रांसपोर्ट में खर्च हो जाता है. जम्हार निवासी मदर डेयरी के वेंडर संतोष कुमार किसानों से गोभी संग्रहित करते हैं और उसे मदर डेयरी तक पहुंचाते हैं.

ये भी पढ़ें: रेड लेडी पपीता बदल रहा किसानों की किस्मत, लाखों रुपये कमा रहे किसान

25 क्विंटल प्रतिदिन भेजी जाती है गोभी: सऊदी अरब में गोभी रांची के नगड़ी स्थित मदर डेयरी के माध्यम से भेज जाता है. प्रतिदिन लगभग 25 क्विंटल गोभी की आपूर्ति इस गांव से हो रही है. किसानों को इससे स्थानीय बाजारों की अपेक्षा लाभ भी अधिक मिल रहा है. स्थानीय बाजारों में गोभी की कीमत इन दिनों प्रति किलो मात्र तीन-चार रुपये बिक रही है, जबकि मदर डेयरी में इसकी आपूर्ति सात रुपये प्रति किलो की दर से हो रही है.

किसानों को मिला नया बाजार: इस गांव की गोभी सऊदी अरब समेत अन्य देशों में आपूर्ति होने से यहां के किसान काफी उत्साहित हैं. उनके लिए एक नया बाजार मिल रहा है. संतोष ने बताया कि मिनी ट्रक या पिकअप वैन के माध्यम से गोभी गांव से रांची के मदर डेयरी पहुंचाई जाती. गोभी को फ्रेश करने के बाद उसकी पैकिंग कर वहां सऊदी अरब समेत अन्य देशों में भेजी जाती है.

बड़े पैमाने पर होती है सब्जियों की खेती: कसमार प्रखंड के चंडीपुर और जम्हार गांव में लगभग सभी घरों के लोग सब्जी की खेती करते हैं. लगभग 3000 एकड़ में सब्जी की खेती होती है. गांव के कमाई का जरिया सब्जी की खेती करना ही है. दोनो गांव से लगभग 40 हजार क्विंटल फूल गोभी, 30 हजार क्विंटल पता गोभी, 20 हजार क्विंटल टमाटर, 105 हजार क्विंटल प्याज और तरबूज, करेला समेत मिर्च, कद्दू, बीट, गाजर, धनिया पत्ता, अन्य सब्जियां उगाई जाती थी. विदेशों के अलावा यहां से चास, बोकारो, रामगढ़ और रांची तक सब्जी भेजी जाती है. उसके अलावा पेटरवार, जैनामोड़, फुसरो आदि के बाजारों में बेची जाती है.

देखें वीडियो

बोकारो: जिला के कसमार प्रखंड के मधुकरपुर पंचायत के जम्हार और चंडीपुर की गोभी सऊदी अरब तक भेजी जाती है. हालांकि, गोभी की कीमत में आई कमी के कारण अभी सप्लाई नहीं हो रही है. गोभी की कीमत से अधिक ट्रांसपोर्ट में खर्च हो जाता है. जम्हार निवासी मदर डेयरी के वेंडर संतोष कुमार किसानों से गोभी संग्रहित करते हैं और उसे मदर डेयरी तक पहुंचाते हैं.

ये भी पढ़ें: रेड लेडी पपीता बदल रहा किसानों की किस्मत, लाखों रुपये कमा रहे किसान

25 क्विंटल प्रतिदिन भेजी जाती है गोभी: सऊदी अरब में गोभी रांची के नगड़ी स्थित मदर डेयरी के माध्यम से भेज जाता है. प्रतिदिन लगभग 25 क्विंटल गोभी की आपूर्ति इस गांव से हो रही है. किसानों को इससे स्थानीय बाजारों की अपेक्षा लाभ भी अधिक मिल रहा है. स्थानीय बाजारों में गोभी की कीमत इन दिनों प्रति किलो मात्र तीन-चार रुपये बिक रही है, जबकि मदर डेयरी में इसकी आपूर्ति सात रुपये प्रति किलो की दर से हो रही है.

किसानों को मिला नया बाजार: इस गांव की गोभी सऊदी अरब समेत अन्य देशों में आपूर्ति होने से यहां के किसान काफी उत्साहित हैं. उनके लिए एक नया बाजार मिल रहा है. संतोष ने बताया कि मिनी ट्रक या पिकअप वैन के माध्यम से गोभी गांव से रांची के मदर डेयरी पहुंचाई जाती. गोभी को फ्रेश करने के बाद उसकी पैकिंग कर वहां सऊदी अरब समेत अन्य देशों में भेजी जाती है.

बड़े पैमाने पर होती है सब्जियों की खेती: कसमार प्रखंड के चंडीपुर और जम्हार गांव में लगभग सभी घरों के लोग सब्जी की खेती करते हैं. लगभग 3000 एकड़ में सब्जी की खेती होती है. गांव के कमाई का जरिया सब्जी की खेती करना ही है. दोनो गांव से लगभग 40 हजार क्विंटल फूल गोभी, 30 हजार क्विंटल पता गोभी, 20 हजार क्विंटल टमाटर, 105 हजार क्विंटल प्याज और तरबूज, करेला समेत मिर्च, कद्दू, बीट, गाजर, धनिया पत्ता, अन्य सब्जियां उगाई जाती थी. विदेशों के अलावा यहां से चास, बोकारो, रामगढ़ और रांची तक सब्जी भेजी जाती है. उसके अलावा पेटरवार, जैनामोड़, फुसरो आदि के बाजारों में बेची जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.