बोकारोः देश की सुरक्षा करने वाले बीएसएफ के जवान ने बोकारो पुलिस से मदद की अपील की है. बोकारो में बीएसएफ जवान ने धरना दिया और गांव के कुछ दबंग लोगों से अपने परिवार को जान का खतरा बताया है. इसको लेकर उन्होंने बोकारो पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें- दबंगों की करतूत! दंपती के घर लगा दिया ताला, दिव्यांग बच्चे के साथ न्याय के लिए भटकते माता-पिता
बोकारो जिला के जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगजोरी गांव के रहने वाले बीएसएफ जवान प्रमोद कुमार आज अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर असहाय महसूस कर रहे हैं. प्रमोद कुमार का आरोप है कि गांगजारी में स्थित उनकी पुश्तैनी जमीन पर गांव के ही कुछ दबंगों के द्वारा कब्जा करने की कोशिश की जा रही है. जिसके चलते उसके घरवालों को वो लोग डरा-धमका रहे हैं. उन्होंने बताया कि बसंत कुमार महतो, समीर कुमार महतो, गिरधारी महतो, प्रदीप महतो, अरविंद कुमार महतो, देव कुमार और गोपाल महतो, यह सभी उसके गांव के ही रहने वाले दबंग किस्म के लोग हैं. जिस की दबंगई से पूरा गांव परेशान है.
बीएसएफ जवान प्रमोद कुमार ने बताया कि उनकी जमीन को लेकर इन्हीं दबंगों ने घरवालों के साथ डरा धमका कर मारपीट की. जिसकी लिखित शिकायत जरीडीह थाना में दी थी. वहीं दूसरे पक्ष ने भी आवेदन दिया, जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है. बीएसएफ जवान ने बताया कि जमीन के मामले को लेकर कोर्ट से उन्हें दो-दो बार उनके पक्ष में फैसला मिला. इसके बावजूद भी जमीन पर कब्जा जमाने की चाह में उनके साथ पूरे परिवार को धमकाया जा रहा है. साथ ही गांव के कुछ अन्य लोगों के साथ भी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से उनपर दबाव बनाया जा रहा है.
इन सभी बातों को लेकर बीएसएफ कॉन्स्टेबल पीड़ित प्रमोद कुमार जो, ग्वालियर में पोस्टेड हैं. उन्होंने अन्य पीड़ित ग्रामीणों के साथ प्रेस वार्ता बुलाकर अपने और अन्य पीड़ित ग्रामीणों के लिए न्याय की गुहार लगाई है. वहां मौजूद अन्य पीड़ित ग्रामीणों ने भी कहा कि यहां पर एक केंद्रीय विद्यालय के नाम से 17 एकड़ जमीन दान पत्र किया गया था. जिस पर दबंगों के द्वारा जबरन ईंट भट्ठा के नाम पर एग्रीमेंट कर दिया गया, जबकि वह जमीन विद्यालय के नाम पर प्रस्तावित है. कई बार अंचल कार्यालय में भी इसके लिखित आवेदन देने के बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. ग्रामीणों ने पूर्व मुखिया पर दबंगों का साथ देने का आरोप लगाया है.