ETV Bharat / state

युवक ने क्लास से लौट रही छात्रा के साथ की छेड़छाड़, गुस्साई भीड़ ने लड़के को जमकर पीटा - बोकारो समाचार

बोकारो में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. छेड़छाड़ के बाद लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई की है.

boy molested girl student returning from class
boy molested girl student returning from class
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 7:08 PM IST

बोकारो: गांधी नगर थाना इलाके के जसीडीह बाजार में लोगों एक मनचले युवक की जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि एक छात्रा जो जरीडीह बाजार से कंप्यूटर क्लास कर वापस घर लौट रही थी उसी दौरान तीन युवकों ने उसे जरीडीह मोड़ के पास रोक लिया और छेड़खानी करने लगा. छात्रा के शोर मचाने पर वहां उपस्थित भीड़ ने युवक की धुनाई शुरु कर दी. हालांकि इस दौरान दो युवक भागने में कामयाब रहे.

ये भी पढ़ें: ट्रेन की सुरक्षा में तैनात गार्ड की गंदी नजर! मां के साथ सोई बच्ची से छेड़खानी का प्रयास

छात्रा का आरोप है कि युवक दो दिन से उससे छेड़खानी कर रहा था, जिसके कारण वह रास्ता बदल कर घर जा रही थी. लेकिन इधर भी तीनों युवकों ने उससे छेड़खानी की तो उन्होंने शोर मचा दिया जिसके बाद लोग वहां पहुंच गए. लोगों ने युवक को वहां रोक कर उससे पूछताछ की, इसी दौरान छात्रा की मां और अन्य परिजन भी वहां पहुंच गए और युवक की जमकर पिटाई करने लगे. छात्रा की मां ने डंडे से युवक की पिटाई की. हालांकि कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की भी कोशिश की. इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और भीड़ से निकाल कर थाने ले गई. युवक ने बताया कि वह छात्रा को छेड़ नहीं रहा था. बल्कि छात्रा ही उसे चिढ़ा रही थी. इसी कारण उसने छात्रा को थप्पड़ मारा जिसके बाद लड़की ने उसे हाथ में दांत काट लिया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्होंने मौके पर पहुंच कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. हालांकि छात्रा या उनके परिजनों की तरफ से किसी तरह की शिकायत नहीं की है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

बोकारो: गांधी नगर थाना इलाके के जसीडीह बाजार में लोगों एक मनचले युवक की जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि एक छात्रा जो जरीडीह बाजार से कंप्यूटर क्लास कर वापस घर लौट रही थी उसी दौरान तीन युवकों ने उसे जरीडीह मोड़ के पास रोक लिया और छेड़खानी करने लगा. छात्रा के शोर मचाने पर वहां उपस्थित भीड़ ने युवक की धुनाई शुरु कर दी. हालांकि इस दौरान दो युवक भागने में कामयाब रहे.

ये भी पढ़ें: ट्रेन की सुरक्षा में तैनात गार्ड की गंदी नजर! मां के साथ सोई बच्ची से छेड़खानी का प्रयास

छात्रा का आरोप है कि युवक दो दिन से उससे छेड़खानी कर रहा था, जिसके कारण वह रास्ता बदल कर घर जा रही थी. लेकिन इधर भी तीनों युवकों ने उससे छेड़खानी की तो उन्होंने शोर मचा दिया जिसके बाद लोग वहां पहुंच गए. लोगों ने युवक को वहां रोक कर उससे पूछताछ की, इसी दौरान छात्रा की मां और अन्य परिजन भी वहां पहुंच गए और युवक की जमकर पिटाई करने लगे. छात्रा की मां ने डंडे से युवक की पिटाई की. हालांकि कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की भी कोशिश की. इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और भीड़ से निकाल कर थाने ले गई. युवक ने बताया कि वह छात्रा को छेड़ नहीं रहा था. बल्कि छात्रा ही उसे चिढ़ा रही थी. इसी कारण उसने छात्रा को थप्पड़ मारा जिसके बाद लड़की ने उसे हाथ में दांत काट लिया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्होंने मौके पर पहुंच कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. हालांकि छात्रा या उनके परिजनों की तरफ से किसी तरह की शिकायत नहीं की है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.