बोकारो: जोनल आईजी प्रिया दुबे ने सोमवार को पदभार संभाल लिया. पत्रकारों से बात करते हुए जोनल आईजी ने कहा कि नक्सली घटनाओं को कंट्रोल करना और साइबर अपराध पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता होगी. इस मौके पर एसपी चंदन झा भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: यू-ट्यूब, पेन ड्राइव, गूगल के दौर में विरासत को संभाल रखे हैं त्रिलोचन, रील कैसेट पर सुनते हैं पुराने गाने
साइबर अपराध को कंट्रोल करना बहुत जरूरी
जोनल आईजी ने कहा कि अपराध पर लगाम लगे इसके लिए वह सभी एसपी को विशेष निर्देश देंगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराध की घटना में वृद्धि हो रही है. इसे रोकना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि नक्सल क्षेत्र में अभियान चलाकर नक्सलियों का मनोबल तोड़ेंगे. वर्तमान समय में पुलिसिंग पब्लिक फ्रेंडली होनी चाहिए. इसके लिए थाने से लेकर बड़े अधिकारियों को जनता की बातों को गंभीरता से सुननी चाहिए.
प्रिया दुबे ने कहा कि लोग अगर अपनी समस्याओं को लेकर थाना और अधिकारियों के पास जाएं तो उन्हें यह अहसास होना चाहिए कि उनकी समस्याओं को सुनकर निदान करने वाला कोई अधिकारी बैठा है. इसके लिए पुलिस अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाना होगा.