ETV Bharat / state

बोकारो से मजदूरी करने गए युवक की मुंबई में हुई मौत, घर में पसरा मातम - गोमिया थाना

Bokaro youth died in Mumbai. बोकारो के युवक की मुंबई में मौत हो गई है. मजदूर मुंबई के पोलवा के खारकोपर इलाके में मजदूरी करता था. जानकारी मिलते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/02-December-2023/maut_02122023121741_0212f_1701499661_644.jpg
Jharkhand Migrant Laborer Dies In Mumbai
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 2, 2023, 2:07 PM IST

बोकारोः जिले के गोमिया प्रखंड क्षेत्र के छोटकी सिधाबारा निवासी मजदूर की मुंबई के पोलवा के खारकोपर में शुक्रवार रात को मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार गोमिया के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के छोटकी सिधाबारा निवासी भरत महतो का 22 वर्षीय पुत्र अमिंद्र महतो कमाने के लिए मुंबई के पोलवा के खारकोपर गया था. वह मुंबई में केएन घारक में हाइवा चलाता था. वहीं अमिंद्र की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है. मौत के कारण के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. मृतक मृतक अपने पीछे पिता भरत महतो और माता फुलेश्वरी देवी को छोड़ गया है.

समाजसेवी सिकंदर अली ने जतायी संवेदनाः वहीं इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकंदर अली ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि झारखंड के नौजवानों की मौत की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है. रोजी-रोटी की तलाश में परदेस गए प्रवासी झारखंडी मजदूरों की मौत का सिलसिला जारी है. हर रोज झारखंड के किसी ना किसी इलाके से प्रवासी मजदूर की दूसरे राज्यों या विदेश में मौत और फंसे होने की खबरें आ रही हैं. प्रवासी मजदूरों की सबसे ज्यादा तादाद गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो जिले में हैं. यहां से रोजी-रोटी की तलाश में हर साल मजदूर दूसरे प्रदेश जाते हैं.

सऊदी अरब में फंसे हैं पांच मजदूरः अभी सऊदी अरब में पांच मजदूर फंसे हुए हैं. उन्हें आठ महीने से वेतन नहीं दिया गया है. आज हमारे क्षेत्र के पढ़े-लिखे नौजवान अपना घर छोड़कर परदेस गए हैं. इनकी जिंदगी तो कष्ट में बीतती ही है, मौत के बाद भी उनकी रूह को चैन नसीब नहीं होता है. किसी की लाश हफ्ते भर बाद आती है, तो किसी को तीन महीने भी लग जाते हैं. ऐसे में सरकार को रोजगार की ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि मजदूरों का पलायन रोका जा सके.

परिजनों ने गोमिया थाना में दी मामले की सूचनाः वहीं इस संबंध में गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर विजय सिंह ने परिजनों को घटना की खबर मिली थी. परिजनों ने गोमिया थाना को मामले की जानकारी दी है. पुलिस मामले में विधि-सम्मत कार्रवाई करेगी.

बोकारोः जिले के गोमिया प्रखंड क्षेत्र के छोटकी सिधाबारा निवासी मजदूर की मुंबई के पोलवा के खारकोपर में शुक्रवार रात को मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार गोमिया के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के छोटकी सिधाबारा निवासी भरत महतो का 22 वर्षीय पुत्र अमिंद्र महतो कमाने के लिए मुंबई के पोलवा के खारकोपर गया था. वह मुंबई में केएन घारक में हाइवा चलाता था. वहीं अमिंद्र की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है. मौत के कारण के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. मृतक मृतक अपने पीछे पिता भरत महतो और माता फुलेश्वरी देवी को छोड़ गया है.

समाजसेवी सिकंदर अली ने जतायी संवेदनाः वहीं इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकंदर अली ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि झारखंड के नौजवानों की मौत की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है. रोजी-रोटी की तलाश में परदेस गए प्रवासी झारखंडी मजदूरों की मौत का सिलसिला जारी है. हर रोज झारखंड के किसी ना किसी इलाके से प्रवासी मजदूर की दूसरे राज्यों या विदेश में मौत और फंसे होने की खबरें आ रही हैं. प्रवासी मजदूरों की सबसे ज्यादा तादाद गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो जिले में हैं. यहां से रोजी-रोटी की तलाश में हर साल मजदूर दूसरे प्रदेश जाते हैं.

सऊदी अरब में फंसे हैं पांच मजदूरः अभी सऊदी अरब में पांच मजदूर फंसे हुए हैं. उन्हें आठ महीने से वेतन नहीं दिया गया है. आज हमारे क्षेत्र के पढ़े-लिखे नौजवान अपना घर छोड़कर परदेस गए हैं. इनकी जिंदगी तो कष्ट में बीतती ही है, मौत के बाद भी उनकी रूह को चैन नसीब नहीं होता है. किसी की लाश हफ्ते भर बाद आती है, तो किसी को तीन महीने भी लग जाते हैं. ऐसे में सरकार को रोजगार की ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि मजदूरों का पलायन रोका जा सके.

परिजनों ने गोमिया थाना में दी मामले की सूचनाः वहीं इस संबंध में गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर विजय सिंह ने परिजनों को घटना की खबर मिली थी. परिजनों ने गोमिया थाना को मामले की जानकारी दी है. पुलिस मामले में विधि-सम्मत कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें-

बोकारो में गला रेतकर युवक की हत्या, जंगल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

महिला और उसके नाती का बोकारो में अंतिम संस्कार, धनतेरस के दिन हुआ था ट्रिपल मर्डर

गोलियों की तड़तड़हट से गूंजा बोकारो! बाइक सवार अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, एक शख्स घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.