बोकारो: सेक्टर 5 में एक महिला को घर में कैद करके रखने का मामला सामने आया है. प्रताड़ना का आरोप महिला के ससुराल पक्ष के ऊपर ही लगा है. मामले में शिकायत के बाद सोमवार (10 अप्रैल) को पुलिस की जानकारी में आया. पीड़ित महिला प्रिया सिंह का कहना है कि उसके पति अमित सिन्हा अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. और उसके पति ने उसे छोड़ दिया है. महिला अपने सास ससुर और देवर देवरानी के साथ सेक्टर 5 में रह रही है.
ये भी पढ़ें: Bokaro Road Accident: बोकरो में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, ट्रक की चपेट में आने से हुआ हादसा
ससुराल में झेलनी पड़ रही प्रताड़ना: पति ने महिला को इंडिया पहुंचाया था. तब से वह अपने ससुराल में किसी तरह रह रही है. कहा कि ससुराल में उसे लगातार प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है. सास, ससुर, देवर और देवरानी उसे प्रताड़ित करते हैं. जब भी उसे घर से बाहर जाना होता है उसे नहीं जाने दिया जाता है. वहीं ससुराल वाले जब भी घर से बाहर जाते हैं, घर में ताला बंद करके जाते हैं. पीड़ित महिला ने बताया कि उसे क्लियर नहीं किया गया है कि उसके पति उसे रखेंगे या नहीं रखेंगे अगर रखना है तो रखें ठीक से अगर नहीं रखना है तो उसके जीवन यापन की व्यवस्था करें.
पति को नोटिस देकर महिला थाना बुलाया: मामले की पुष्टि महिला थाना के पुलिस पदाधिकारी ने की है. महिला थाना के पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि 2 दिन पूर्व मामले की शिकायत आई थी. तो पेट्रोलिंग पार्टी मामले की जांच करने पहुंची तो पाया कि महिला घर में है और बाहर से ताला बंद है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि महिला और उसके पति को नोटिस देकर महिला थाना बुलाया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. छानबीन के बाद कार्रवाई की जाएगी.