ETV Bharat / state

Navratri 2023: बोकारो के वैशाली मोड़ पूजा पंडाल में दिखेगी कोलकाता के राधा-कृष्ण मंदिर की झलक, 17 लाख की लागत से हो रहा है निर्माण - बोकारो का वैशाली मोड़ पूजा पंडाल

दुर्गा पूजा को लेकर पूरे झारखंड में तैयारी जोर-शोर से चल रही है. बोकारो सेक्टर 9 स्थित वैशाली मोड़ में इस बार कोलकाता के राधा-कृष्ण मंदिर का स्वरूप देखने को मिलेगा. Bokaro Vaishali Mod puja pandal

Bokaro Vaishali Mod puja pandal
बोकारो के वैशाली मोड़ पूजा पंडाल में दिखेगी कोलकाता के राधाकृष्ण मंदिर की झलक
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 17, 2023, 11:09 AM IST

बोकारो के वैशाली मोड़ पूजा पंडाल में दिखेगी कोलकाता के राधाकृष्ण मंदिर की झलक

बोकारो: स्टील सिटी के सेक्टर 9 स्थित वैशाली मोड़ में बन रहे दुर्गा पूजा पंडाल को कोलकाता के राधा-कृष्ण मंदिर का स्वरूप दिया जा रहा है. पंडाल का निर्माण पिछले 22 दिनों से बंगाल के हावड़ा से आए कारीगर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Navratri 2023: मुस्लिम कारीगरों की मेहनत से चमकेगा बोकारो में मां दुर्गा का दरबार, बनाए जा रहे दो भव्य पंडाल

भारी भीड़ उमड़ने की संभावना: कोलकाता के कारीगर पंडाल को अंतिम स्वरूप देने में लगे हुए हैं. बोकारो के लोगों के लिए यह पंडाल आकर्षण का केंद्र होगा. पंडाल की चौड़ाई 120 फीट और ऊंचाई 75 फीट है. बंगाल के हावड़ा जिले से आए 15 कारीगर दिन-रात पंडाल निर्माण कार्य में लगे हुए हैं. पंडाल को अंतिम रूप देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. पंडाल का निर्माण कार्य पिछले 22 दिनों से चल रहा है. इसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है.

17 लाख की लागत से बन रहा पंडाल: हावड़ा से आए कारीगर शेख दिलावर ने बताया कि कोलकाता का यह मंदिर राधा कृष्ण जी का मंदिर है. इसकी खासियत मंदिर के बाहर लगे राधा कृष्ण की तस्वीर है. उन्होंने बताया कि पंडाल काफी आकर्षक होगा. पूजा कमेटी के सदस्य बबलू कुमार ने बताया कि पंडाल को आकर्षक ढंग से लाइटिंग के साथ सजाया जाएगा. वहीं पंडाल निर्माण में 17 लाख के करीब खर्च होने की संभावना कमेटी ने जताई है. सुरक्षा को लेकर भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. ड्रोन से मेले और पंडाल के निगरानी की जाएगी. कई जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. वालंटियर पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा की कमान संभालेंगे.

बोकारो के वैशाली मोड़ पूजा पंडाल में दिखेगी कोलकाता के राधाकृष्ण मंदिर की झलक

बोकारो: स्टील सिटी के सेक्टर 9 स्थित वैशाली मोड़ में बन रहे दुर्गा पूजा पंडाल को कोलकाता के राधा-कृष्ण मंदिर का स्वरूप दिया जा रहा है. पंडाल का निर्माण पिछले 22 दिनों से बंगाल के हावड़ा से आए कारीगर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Navratri 2023: मुस्लिम कारीगरों की मेहनत से चमकेगा बोकारो में मां दुर्गा का दरबार, बनाए जा रहे दो भव्य पंडाल

भारी भीड़ उमड़ने की संभावना: कोलकाता के कारीगर पंडाल को अंतिम स्वरूप देने में लगे हुए हैं. बोकारो के लोगों के लिए यह पंडाल आकर्षण का केंद्र होगा. पंडाल की चौड़ाई 120 फीट और ऊंचाई 75 फीट है. बंगाल के हावड़ा जिले से आए 15 कारीगर दिन-रात पंडाल निर्माण कार्य में लगे हुए हैं. पंडाल को अंतिम रूप देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. पंडाल का निर्माण कार्य पिछले 22 दिनों से चल रहा है. इसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है.

17 लाख की लागत से बन रहा पंडाल: हावड़ा से आए कारीगर शेख दिलावर ने बताया कि कोलकाता का यह मंदिर राधा कृष्ण जी का मंदिर है. इसकी खासियत मंदिर के बाहर लगे राधा कृष्ण की तस्वीर है. उन्होंने बताया कि पंडाल काफी आकर्षक होगा. पूजा कमेटी के सदस्य बबलू कुमार ने बताया कि पंडाल को आकर्षक ढंग से लाइटिंग के साथ सजाया जाएगा. वहीं पंडाल निर्माण में 17 लाख के करीब खर्च होने की संभावना कमेटी ने जताई है. सुरक्षा को लेकर भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. ड्रोन से मेले और पंडाल के निगरानी की जाएगी. कई जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. वालंटियर पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा की कमान संभालेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.