बोकारोः शहर में एक हाइवा ट्रक अनियंत्रित होकर रोड को छोड़कर घर में जा घुसा, जिससे घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. यह संयोग था की घटना के समय मकान में कोई मौजूद नहीं था अन्यथा एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था.
जानकारी के अनुसार पेटरवार थाना इलाके के सदमा मुस्लिम टोला में एनएच 23 पर एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के दौरान हाइवा ट्रक अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा.
बताया जा रहा है कि तेलमच्चों से बरका गांव जा रहा हाइवा ट्रक सदमा मुस्लिम टोला के निकट एक मोटरसाइकिल को बचाने के दौरान कयूम अंसारी के घर में घुस गया, जिसमें ड्राइवर और खलासी बुरी तरह घायल हो गए.
यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ से गोड्डा जाने के लिए साइकिल पर निकले तीन युवक, एक युवक बुरी तरह हुआ जख्मी
घटना के बाद दोनों को पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. मकान मालिक कयूम अंसारी ने बताया कि हादसे में 3 लाख से ज्यादा क्षति हुई है और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.