बोकारो: थर्मल डीवीसी प्लांट के मुख्य अभियंता सह प्रोजेक्ट हेड सुप्रियो गुप्ता की मौत हो गई. वो कोरोना से संक्रमित थे. इलाज के दौरान हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. इसकी जानकारी अपर निदेशक ने दी.
ये भी पढ़ें- सनसनीः गढ़वा बस स्टैंड में मिला 5 लावारिस बैग, पुलिस ने शेड किया सील
रविवार को थर्मल प्लांट में पदस्थापित 59 वर्षीय मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रधान की मौत हो गई. मौत की खबर के बाद यहां लोंगों के बीच दहशत का माहौल छा गया है. इलाज के दौरान दुर्गापुर अस्पताल में उन्होंने कोरोना की जंग हार कर दुनिया को अलविदा कह दिया.
हार्ट अटैक से मौत
बोकारो थर्मल प्लांट में प्राथमिक इलाज करने के बाद तीन दिन पहले उन्होंने बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर अस्पताल खुद रेफर करवा लिए थे. जहां उनका कोरोना इलाज के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई.