बोकारो: राज्य सरकार की ओर से कोरोना महामारी को देखते हुए जारी किए गए दिशा-निर्देश के आलोक में इस बार होली का त्यौहार घर में ही मनाने का काम लोग करें, यह बातें बोकारो के एसपी चंदन झा ने मीडिया से बात करते हुए कही है.
ये भी पढ़ें- पर्व में यात्रियों की भीड़ को लेकर रेल प्रशासन अलर्ट, बढ़ाई प्लेटफार्म पर सुरक्षा व्यवस्था
एसपी चंदन झा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. इसके तहत इस बार आम लोगों को घर में ही सुरक्षित रूप से होली मनाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण होली मनाने के लिए जिले भर के सभी अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से कल बैठक आयोजित की गई थी. इसमें जिले में कुछ जगहों को चिन्हित किया गया है. जहां पुलिस जवान और सादे लिबास में खुफिया विभाग के लोग तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि जो गाइडलाइन सरकार की ओर से जारी की गई है. उसको लेकर सभी को सतर्कता बरतनी चाहिए, ताकि रंगों का त्योहार होली पूरी तरह से सुरक्षित माहौल में मनाया जा सके.