बोकारोः पिछले दिनों ऑल इंडिया पुलिस क्लस्टर चैंपियनशिप के बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले संतोष बोबोंगा ने प्रदेश का मान बढ़ाया है. झारखंड पुलिस (एआईएसएफ) जवान और गोइलकेरा निवासी संतोष बोबोंगा का चयन वर्ल्ड पुलिस चैंपियनशिप में हो गया है. वो कनाडा में बॉडी बिल्डिंग का जलवा बिखेरेंगे. इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए वो 26 जुलाई में कनाडा जाएंगे. जहां वो बॉडी बिल्डिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
एसआईएसएफ जवान संतोष बोबोंगा का चयन इस प्रतियोगिता में होने से उनके साथी जवानों में उत्साह का माहौल है. इसके अलावा खेल प्रेमियों ने भी उन्हें इसके लिए बधाई दी है. संतोष बोबोंगा ने पुणे में ऑल इंडिया पुलिस क्लस्टर चैंपियनशिप की बॉडी बिल्डिंग में प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता था. चाईबासा के गोइलकेरा निवासी संतोष बोबोंगा बोकारो में एसआईएसएफ में कांस्टेबल के पद पर पदस्थापित हैं.
उनके साथ बटालियन में मौजूद हवलदार ने बताया कि संतोष ने इस जगह तक पहुंचने के लिए जी तोड़ मेहनत की है. सरकार पुलिस विभाग में मौजूद खिलाड़ियों को उचित प्रोत्साहन नहीं दे रही है. कड़ी ड्यूटी के बावजूद प्रतिदिन वो 5 घंटे जिम में भी जाता है. फिर आकर अपना खुद के लिए खाना बनाता है और ड्यूटी भी करता है.
उनका कहना है कि सीआईएसएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ सहित अन्य फोर्स में खिलाड़ियों को ड्यूटी से वंचित रखा जाता है और उसे सिर्फ नॉर्मल ड्यूटी के बाद खेल के लिए तैयार किया जाता है. इसी कारण से वहां के जवान प्रतिस्पर्धा अधिक जीत हासिल करते हैं. नेशनल में गोल्ड मेडल और अन्य पदक लाने वाले जवानों को प्रोन्नति या वेतन बढ़ा कर प्रोत्साहित किया जाता है.