बोकारोः कोरोना पर विजय पाने के बिल्कुल बोकारो जिला करीब पहुंच चुका है. यहां पाए गए 10 में से 9 मरीज ठीक होकर वापस घर लौट चुके हैं, जबकि एक मरीज की मौत शुरुआत में ही हो गई थी. यहां कोरोना प्रभावित क्षेत्र गोमिया और चंद्रपुरा भी कोविड 19 के प्रभाव से बिल्कुल मुक्त हो गया है.
इस तरह बोकारो अब ऑरेंज जोन से ग्रीन जोन की ओर जल्दी पहुंच जाएगा. अब जिला प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि बाहर से आए लोग और मजदूर को अच्छे से क्वॉरेंटाइन कराएं, ताकि इनमें से अगर कोई भी व्यक्ति संक्रमित हो तो वह दूसरे लोगों में संक्रमण नहीं फैला सके.
यह भी पढ़ेंः TOP 10 @10 AM जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
बता दें देश में जहां कोरोना दिन प्रतिदिन विस्फोटक होता जा रहा है वहीं बोकारो जिला प्रशासन ने कोरोना पर शानदार काम किया है और यहां से कोरोना लगभग समाप्ति की ओर है.
अभी जितने भी सैंपल लिए गए थे सभी सैंपल नेगेटिव आए हैं, तो वही संक्रमित सभी लोग ठीक हो चुके हैं. अब जिला प्रशासन ज्यादा से ज्यादा लोगों का सैंपल ले रही है, तो वहीं रेड जोन से लौटने वाले मजदूरों और छात्रों का भी जिला प्रशासन सैंपल ले रही है. अगर इनमें कोई संक्रमित नहीं है तो बोकारो जिला प्रशासन कोरोना पर विजय पाने में लगभग कामयाब हो चुका है.