बोकारो: बुधवार (3 मई) को चास थाना क्षेत्र में लोगों ने एक चोर की जमकर पिटाई की. पिटाई करने के बाद लोगों ने उसके कपड़े उतरवा लिए और उसे सड़क पर नंगा छोड़ दिया. चोर इज्जत बचाने के लिए झाड़ी जा छिपा. बाद में पुलिस ने कपड़े पहनाकर उसकी लाज बचाई. दरअसल धनबाद सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के पास खड़ी बाइक चोर ठिकाने लगाने की फिराक में था. खोजबीन करते हुए बाइक मालिक की नजर उस पर पड़ गई. सहयोगियों के साथ मिलकर उसकी जमकर धुनाई कर दी.
ये भी पढ़ें: NIA Raid in Bokaro: मजदूर संगठन समिति से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी, सरकार ने संगठन पर लगाया था बैन
चोर ऐसे आया पकड़ में: स्थानीय लोगों ने बताया कि चास के चेक पोस्ट स्थित धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के पास खड़ी बाइक को लेकर आरोपी भागने लगा. इसी बीच बाइक मालिक की नजर उसकी बाइक चोरी कर भागते शख्स पर पड़ी. वह पीछे भागा और उसे पकड़ लिया. उसका शोर सुनकर आसपास के लोग भी इकठ्ठा हो गए. उसके बाद पब्लिक ने चोर की जमकर धुनाई की और फिर नंगा कर शहर में छोड़ दिया.
बाइक मालिक है निगमकर्मी: चास नगर निगम कर्मी साधन मंडल एक पत्र देने धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक गया था. जब वह बैंक से बाहर निकला तो उसने अपनी बाइक को गायब पाया. खोजबीन करने के दौरान जब वह गरगा पुल के पास पहुंचा तो उसने देखा कि एक युवक उनकी बाइक लेकर पुल के नीचे ले जा रहा है. इसी दौरान उसने युवक को दबोच लिया. हो हल्ला करने के बाद और भी लोग जमा हो गए. फिर चोर की पिटाई करने लगे.
पुलिस ने बचाई लाज: निगमकर्मी सहयोगियों के साथ मिलकर चोर को चास धर्मशाला मोड़ ले गया. जहां पहले उसकी पिटाई की और उसके बाद उसके शरीर से सभी कपड़े उतार कर उसे नंगा करते हुए सड़क पर छोड़ दिया. इसकी सूचना चास पुलिस को मिली, पुलिस ने उसकी खोजबीन की तो पाया की वह दरकुनगर की झाड़ियों में गमछा पहन कर छिपा मिला. जहां पुलिस ने उसे कपड़े पहना कर थाने ले गई. मिली जानकारी के मुताबिक जब लोगों ने उसे बिना कपड़ों के देखा तो स्थानीय व्यक्ति ने उसे गमछा दिया.
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई: घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. चोर को उसके कपड़े पहनाए. कपड़े पहनाने के बाद पुलिस उसे थाने ले गई. बाइक मालिक ने मामले में लिखित आवेदन नहीं दिया था. इस वजह से उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस ने उसे छोड़ दिया. वहीं मामले में कुछ लोगों को कहना है कि चोर को सबक मिलनी चाहिए थी. पकड़ा गया युवक जरीडीह थाना इलाके का रहने वाला है.