ETV Bharat / state

दोस्त की पत्नी से हुआ प्यार, पोल खुलने पर शराब पिलाकर गमछे से घोंट दिया गला - बोकारो क्राइम न्यूज

बोकारो के गोमिया में सीसीएल कर्मचारी कार्तिक मांझी की हत्या का खुलासा हो गया है. हत्या के आरोप में कार्तिक के तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार ये मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है.

ccl employee murder case
सीसीएल कर्मचारी की हत्या
author img

By

Published : May 8, 2021, 1:37 PM IST

Updated : May 8, 2021, 2:53 PM IST

बोकारोः स्वांग न्यू माइंस के सीसीएल कर्मचारी सावल ऑपरेटर कार्तिक मांझी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में रामचंद्र सोनार, विष्णु सोनार और गौतम कुमार स्वर्णकार को गिरफ्तार किया है. हत्या में शामिल एक और आरोपी की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी की उम्र 19 से 24 साल है.

ये भी पढ़ें-रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला एक युवक का शव, सीसीएलकर्मी के रूप में हुई पहचान

क्या है पूरा मामला ?

14 अप्रैल को गोमो-बरकाकाना रेल खंड के गोमिया रेलवे स्टेशन के पास हजारी मोड़ बुध बाजार के बीच पटरियों पर एक शख्स की लाश मिली थी. शव की शिनाख्त स्वांग न्यू माइंस के सावल ऑपरेटर कार्तिक मांझी के तौर पर की गई. गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने ईटीवी भारत को बताया कि मृतक की पत्नी बसंती देवी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की शिकायत की थी.

ccl employee murder case
हत्या के बाद पटरी पर फेंकी लाश

शिकायत के आधार पर एसपी बोकारो और एसडीपीओ बेरमो के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस ने अनुसंधान एवं तकनीकी शाखा की मदद से जांच शुरू की. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह 16 नंबर निवासी रामचंद्र सोनार, विष्णु सोनार और गोमिया थाना क्षेत्र के गोढ़वाटांड़ निवासी गौतम कुमार स्वर्णकार से पूछताछ की. आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा के अनुसार मुख्य आरोपी रामचंद्र सोनार ने पूछताछ में कबूल किया कि कार्तिक मांझी उसका दोस्त था. वह उसकी पत्नी से प्यार करता था. दोनों के संबंधों की जानकारी जब कार्तिक को हुई तो वह जेल भेजने की धमकी देने लगा. इसके बाद रामचंद्र ने उसे रास्ते से हठाने की ठान ली.

ये भी पढ़ें-दोस्ती की मिसाल: ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर बोकारो से नोएडा पहुंचे देवेंद्र, कोरोना संक्रमित दोस्त की बचाई जान

माफी मांगने के बहाने गला घोटा

कार्तिक की नाराजगी और धमकियों से तंग आकर रामचंद्र सोनार ने स्वांग हजारी मोड़ स्थित हवाई अड्डा में अपने साथियों के साथ योजना बनाई. 13 अप्रैल को आरोपियों ने माफी मांगने का बहाना बनाकर कार्तिक को दामोदर दोमुहा नदी के श्मसान घाट के पास बुलाया. कार्तिक बाइक से वहां पहुंचा तो रामचंद्र ने पहले तो उसे दारू पिलाई और फिर विष्णु, गौतम और एक अज्ञात शख्स की मदद से गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी.

ccl employee murder case
हत्याकांड में उपयोग की गई गाड़ी

हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश

आरोपियों ने सबूत मिटाने और आत्महत्या का मामला दिखाने के मकसद से कार्तिक के शव को कार की डिक्की में डालकर पेल पटरियों के किनारे फेंक दिया. पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए गमछे और कार को बरामद कर लिया है. फिलहाल तीनों आरोपियों का मेडिकल चेकअप करवा कर कोर्ट के निर्देश पर जेल भेज दिया गया है. पुलिस की गिरफ्त से बाहर एक अज्ञात की तलाश भी सरगर्मी से की जा रही है.

बोकारोः स्वांग न्यू माइंस के सीसीएल कर्मचारी सावल ऑपरेटर कार्तिक मांझी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में रामचंद्र सोनार, विष्णु सोनार और गौतम कुमार स्वर्णकार को गिरफ्तार किया है. हत्या में शामिल एक और आरोपी की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी की उम्र 19 से 24 साल है.

ये भी पढ़ें-रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला एक युवक का शव, सीसीएलकर्मी के रूप में हुई पहचान

क्या है पूरा मामला ?

14 अप्रैल को गोमो-बरकाकाना रेल खंड के गोमिया रेलवे स्टेशन के पास हजारी मोड़ बुध बाजार के बीच पटरियों पर एक शख्स की लाश मिली थी. शव की शिनाख्त स्वांग न्यू माइंस के सावल ऑपरेटर कार्तिक मांझी के तौर पर की गई. गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने ईटीवी भारत को बताया कि मृतक की पत्नी बसंती देवी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की शिकायत की थी.

ccl employee murder case
हत्या के बाद पटरी पर फेंकी लाश

शिकायत के आधार पर एसपी बोकारो और एसडीपीओ बेरमो के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस ने अनुसंधान एवं तकनीकी शाखा की मदद से जांच शुरू की. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह 16 नंबर निवासी रामचंद्र सोनार, विष्णु सोनार और गोमिया थाना क्षेत्र के गोढ़वाटांड़ निवासी गौतम कुमार स्वर्णकार से पूछताछ की. आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा के अनुसार मुख्य आरोपी रामचंद्र सोनार ने पूछताछ में कबूल किया कि कार्तिक मांझी उसका दोस्त था. वह उसकी पत्नी से प्यार करता था. दोनों के संबंधों की जानकारी जब कार्तिक को हुई तो वह जेल भेजने की धमकी देने लगा. इसके बाद रामचंद्र ने उसे रास्ते से हठाने की ठान ली.

ये भी पढ़ें-दोस्ती की मिसाल: ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर बोकारो से नोएडा पहुंचे देवेंद्र, कोरोना संक्रमित दोस्त की बचाई जान

माफी मांगने के बहाने गला घोटा

कार्तिक की नाराजगी और धमकियों से तंग आकर रामचंद्र सोनार ने स्वांग हजारी मोड़ स्थित हवाई अड्डा में अपने साथियों के साथ योजना बनाई. 13 अप्रैल को आरोपियों ने माफी मांगने का बहाना बनाकर कार्तिक को दामोदर दोमुहा नदी के श्मसान घाट के पास बुलाया. कार्तिक बाइक से वहां पहुंचा तो रामचंद्र ने पहले तो उसे दारू पिलाई और फिर विष्णु, गौतम और एक अज्ञात शख्स की मदद से गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी.

ccl employee murder case
हत्याकांड में उपयोग की गई गाड़ी

हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश

आरोपियों ने सबूत मिटाने और आत्महत्या का मामला दिखाने के मकसद से कार्तिक के शव को कार की डिक्की में डालकर पेल पटरियों के किनारे फेंक दिया. पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए गमछे और कार को बरामद कर लिया है. फिलहाल तीनों आरोपियों का मेडिकल चेकअप करवा कर कोर्ट के निर्देश पर जेल भेज दिया गया है. पुलिस की गिरफ्त से बाहर एक अज्ञात की तलाश भी सरगर्मी से की जा रही है.

Last Updated : May 8, 2021, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.