ETV Bharat / state

Bokaro ATM Theft: बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को उखाड़कर ले गए चोर, ऐसे दिया घटना को अंजाम - झारखंड न्यूज

चोर भी चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं. इस बार चोरों ने बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को ही गायब कर दिया. मैनेजर ने इसमें लगभग 14 लाख रुपये होने की बात बताई.

Bokaro ATM Theft
बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को उखाड़कर ले गए चोर
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 4, 2023, 3:49 PM IST

देखें पूरी खबर

बोकारो: चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. बोकारो रामगढ़ हाई-वे के बहादुरपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के कमलापुर शाखा परिसर स्थित एटीएम मशीन को लेकर चोर चंपत हो गए. पुलिस के अनुसार एटीएम में लगभग 14 लाख रुपये थे. घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों ने पूरी प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: दंपत्ति की दिलेरी से पकड़ा गया एटीएम चोर, लोगों ने जमकर की धुनाई

एटीएम उखाड़ ले भागे चोर: सीसीटीवी में अपराधियों की तस्वीर कैद ना हो इसके लिए उन्होंने सबसे पहले बिजली के कनेक्शन को काटने का काम किया. जब पूरी तरह से सीसीटीवी काम करना बंद कर दिया उसके बाद चोरों ने घटना को अंजाम देना शुरू किया. एटीएम को गाड़ी में लाद कर ले गए. मशीन को पहले उखाड़ा उसके बाद उसे ट्रॉली के माध्यम से सड़क किनारे खड़े किए गाड़ी में लादकर फरार हो गए.

प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया: बैंक ऑफ इंडिया के भवन में ऊपर रहने वाले मोहम्मद साजिद ने बताया कि वह अमूमन रात को बाहर खड़ी अपनी गाड़ी को देखने के लिए उठते हैं. उन्होंने बताया कि सुबह के लगभग साढ़े तीन से 4 बजे के बीच जब वह उठे तो देखा कि तीन लोग नकाबपोश एक ट्राली में कुछ ले जा रहे हैं. उसके बाद उसने फोन के माध्यम से बैंक मैनेजर को इसकी सूचना दी. बैंक मैनेजर जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि एटीएम गायब है. उसके बाद कसमार थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

थाना प्रभारी ने क्या कहा: पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. थाना प्रभारी उज्ज्वल पांडे ने बताया कि घटना के बाद अगल-बगल के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि बैंक का सीसीटीवी पूरी तरह से बंद था. बैंक के मैनेजर के मुताबिक एटीएम में लगभग 14 लाख रुपये थे. उज्ज्वल पांडे ने बताया कि कई बार बैंक को गार्ड रखने के लिए पत्राचार किया गया था लेकिन एजेंसी के द्वारा गार्ड की तैनाती नहीं की गई.

देखें पूरी खबर

बोकारो: चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. बोकारो रामगढ़ हाई-वे के बहादुरपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के कमलापुर शाखा परिसर स्थित एटीएम मशीन को लेकर चोर चंपत हो गए. पुलिस के अनुसार एटीएम में लगभग 14 लाख रुपये थे. घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों ने पूरी प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: दंपत्ति की दिलेरी से पकड़ा गया एटीएम चोर, लोगों ने जमकर की धुनाई

एटीएम उखाड़ ले भागे चोर: सीसीटीवी में अपराधियों की तस्वीर कैद ना हो इसके लिए उन्होंने सबसे पहले बिजली के कनेक्शन को काटने का काम किया. जब पूरी तरह से सीसीटीवी काम करना बंद कर दिया उसके बाद चोरों ने घटना को अंजाम देना शुरू किया. एटीएम को गाड़ी में लाद कर ले गए. मशीन को पहले उखाड़ा उसके बाद उसे ट्रॉली के माध्यम से सड़क किनारे खड़े किए गाड़ी में लादकर फरार हो गए.

प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया: बैंक ऑफ इंडिया के भवन में ऊपर रहने वाले मोहम्मद साजिद ने बताया कि वह अमूमन रात को बाहर खड़ी अपनी गाड़ी को देखने के लिए उठते हैं. उन्होंने बताया कि सुबह के लगभग साढ़े तीन से 4 बजे के बीच जब वह उठे तो देखा कि तीन लोग नकाबपोश एक ट्राली में कुछ ले जा रहे हैं. उसके बाद उसने फोन के माध्यम से बैंक मैनेजर को इसकी सूचना दी. बैंक मैनेजर जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि एटीएम गायब है. उसके बाद कसमार थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

थाना प्रभारी ने क्या कहा: पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. थाना प्रभारी उज्ज्वल पांडे ने बताया कि घटना के बाद अगल-बगल के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि बैंक का सीसीटीवी पूरी तरह से बंद था. बैंक के मैनेजर के मुताबिक एटीएम में लगभग 14 लाख रुपये थे. उज्ज्वल पांडे ने बताया कि कई बार बैंक को गार्ड रखने के लिए पत्राचार किया गया था लेकिन एजेंसी के द्वारा गार्ड की तैनाती नहीं की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.