बोकारोः बेरमो के सीसीएल बीएनके प्रक्षेत्र स्थित बोकारो कोलियरी के बंद खदान से एक महिला का लाश बरामद हुआ है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. तालाब में एक शव तैरता पाया गया, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद महिला का शव निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया गया है.
मृतका का नाम बबीता देवी (45 वर्ष) है, उसका पति बासुनाथ नायक सीसीएल के खासमहल में कार्यरत है. मृतका के पति बासुदेव नायक ने बताया कि 30 जुलाई की रात से बबीता अपने घर से लापता थी. उसकी खोजबीन लगातार की जा रही थी. पुलिस को भी सूचना दी गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद शुक्रवार को बंद खदान के पानी में तैरता हुआ लाश बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. उसका इलाज चल रहा था. मृतका बबीता देवी पेटरवार थाना क्षेत्र के चलकरी गांव की थी.
ये भी पढ़ें- कोयला चोर से राजनीति सीखने की जरूरत मुझे नहीं है: डॉ अजय कुमार
वहीं, गांधीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि चलकारी मुखिया ने उन्हें सूचना दी कि चलकरी के एक महिला का शव बोकारो खदान के तेल टावर में देखा गया है. जिसके बाद घटनास्थल पहुंचकर शव को बाहर निकाला गया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.