बोकारोः जिले के फुसरो नगर अंतर्गत पटेल नगर में भाजपा नेता अभय विश्वकर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान बेरमो उपचुनाव को लेकर चर्चा होने के साथ ही रणनीति भी बनाई गई.
क्षेत्र के तमाम युवा कार्यकर्ता कटिबद्ध
इस दौरान भाजपा नेता अभय विश्वकर्मा ने कहा कि प्रत्याशी चाहे जो भी हो बेरमो विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार की ही जीत होगी. इसके लिए क्षेत्र के तमाम युवा कार्यकर्ता कटिबद्ध है. वहीं, बैठक में उपस्थित भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने संगठित होकर काम करने की सलाह दी.
इसे भी पढ़ें- रांची: तबलीगी जमात से जुड़े विदेशियों को अदालत से मिली बड़ी राहत, वतन जाने का रास्ता हुआ साफ
मौके पर मौजूद कार्यकर्ता
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष भारत यादव, पूर्व झाविमो जिलाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र राज, डॉ प्रह्लाद बरनवाल, अश्विनी पांडेय, प्रमोद कुमार महतो, बीजेपी नेता लक्ष्मण कुमार नायक, पूर्व झाविमो बेरमो प्रखंड अध्यक्ष रंजन पांडेय, गोरख प्रसाद सिन्हा, चंद्रपुरा प्रखंड से राजू महतो, अंगवाली मंडल से रियाज अहमद, रामकिंकर पांडेय, बैजनाथ सिंह, रविंद्र सिंह, राजेश चौरसिया, सूरज विश्वकर्मा, आलोक चौहान, सुनील रविदास समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.