बोकारो: बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर इन दिनों राज्य में राजनीतिक तापमान चरम पर है. इसी कड़ी में बोकारो जिला अध्यक्ष भरत यादव मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान भरत यादव ने कहा की भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जहां वंशवाद और परिवारवाद नहीं चलता है. पार्टी सभी को मौका देने का काम करती है. उन्होंने कहा कि पार्टी जिस पर निर्णय लेगी, उसपर एक-एक कार्यकर्ता कार्य करेंगे.
बीजेपी की जीत तय
भरत यादव ने कहा की भाजपा की जीत हर हालत में तय है. साथ ही कहा की सरकार अपने कारणों से यह सीट खोएगी. बीते नौ माह में सरकार ने कई योजनाओ को बंद करने का काम किया है और स्थानीय स्तर पर किसी भी नेता ने इस बाबत आवाज नहीं उठायी है, जिसका असर इस बार देखने को मिलेगा. जनता सब देख रही है और इसका खामियाजा चुनाव में भुगतना पड़ेगा. राज्य सरकार पूरी तरह लोगों को रोजगार देने में फेला साबित हुई है.
यह भी पढ़ें-नगा शांति समझौता खतरे में, पक्षकार ने कहा- अब युद्धविराम निरर्थक
3 नवंबर को होगा मतदान
बेरमो उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तीन नवंबर को मतदान और 10 नवबंर को मतगणना की घोषणा की है. इसे लेकर अभी से बेरमो की राजनीति गर्म हो गयी है. सभी टिकट पाने को लेकर अपनी लॉबी बैठाने में लगे हैं. चाहे वे पिछले बार के हारे हुए पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल हो या फिर गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व सासंद रविंद्र पांडेय. इसके अलावा भी भाजपा के कई वरिष्ठ नेता टिकट पाने को लेकर जुगाड़ लगा रहे हैं. बेरमो की राजनीति किस करवट बैठती है और टिकट किसकी झोली में जाता है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन बेरमो में उपचुनाव को लेकर नेताओ में टिकट को लेकर होड़ देखी जा रही है.