ETV Bharat / state

Bokaro News: विधायक ने सीएम हेमंत सोरेन से की 'द केरल स्टोरी' को टैक्स फ्री करने की मांग, गिनाए कई कारण - jharkhand news

बोकारो से भाजपा विधायक बिरंचि नारायण ने 'द केरल स्टोरी' फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने कई घटनाओं का भी जिक्र किया है.

बिरंचि नारायण, विधायक, भाजपा
बिरंचि नारायण, विधायक, भाजपा
author img

By

Published : May 10, 2023, 6:05 PM IST

बिरंचि नारायण, विधायक, भाजपा

बोकारो: भाजपा विधायक सह सचेतक बिरंचि नारायण ने 'द केरल स्टोरी' फिल्म को झारखंड में टैक्स फ्री करने की मांग सरकार से की है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह 'द केरल स्टोरी' फिल्म को टैक्स फ्री करें ताकि इससे धर्मांतरण के विरुद्ध राज्य में जागरूकता को बढ़ावा दिया जा सके. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में विधायक ने कहा है कि फिल्म से जागरूकता बढ़ेगी और धर्मांतरण पर रोक लगेगा, इसे हर वर्ग हर समुदाय के लोगों को देखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: बीजेपी 'द केरल स्टोरी' की बात कर सकती है, लेकिन धरने पर बैठी बेटियों को न्याय नहीं दे सकती: कांग्रेस

विधायक ने पत्र में कहा कि झारखंड में विशेषकर आदिवासी समाज की हजारों बहन बेटियां मानव तस्करी का शिकार हो रही हैं. ऐसे में यदि इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाता है, तो ऐसी बहन बेटियों और उनके परिवार के सदस्यों का जीवन बर्बाद होने से बचाया जा सकेगा. उन्होंने कहा है कि इस फिल्म का उद्देश्य किसी समाज को बेइज्जत करने का नहीं है, बल्कि समाज में घट रही वर्तमान समसामयिक घटनाओं को लेकर हिंदू समाज में जागरूकता लाने का प्रयास है.

'राज्य में धर्मांतरण की हो रही है घटनाएं': सीएम को लिखे पत्र में बोकारो विधानसभा विधायक सचेतक बिरंचि नारायण ने कहा है कि झारखंड के दुमका, पाकुड़, साहिबगंज, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, रांची समेत पूरे राज्य में काफी जोर-शोर से धर्मांतरण के मामले देखने को मिल रहे हैं. इन जिलों में पिछले कुछ वर्षों में एक समुदाय विशेष के जनसंख्या में काफी इजाफा हुआ है. झारखंड में ऐसे भी कई उदाहरण सामने आए हैं, जिसमें धर्मांतरण के माध्यम से कई समुदाय विशेष के लोग आदिवासी समाज की बहन बेटियों के जरिए पंचायती राज व्यवस्था में शामिल होकर राजनीति को अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित कर रहे हैं. इस पत्र में विधायक ने कुछ महीनों में हुए हिंदू आदिवासी आदिम जनजाति समाज की बहन बेटियों के साथ दुमका में दिलशाद अंसारी, शाहरुख अंसारी, अरमान अंसारी, लोहरदगा में रब्बानी अंसारी और मिर्जा चौकी में सद्दाम हुसैन द्वारा अपराध की चर्चा भी की है.

बिरंचि नारायण, विधायक, भाजपा

बोकारो: भाजपा विधायक सह सचेतक बिरंचि नारायण ने 'द केरल स्टोरी' फिल्म को झारखंड में टैक्स फ्री करने की मांग सरकार से की है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह 'द केरल स्टोरी' फिल्म को टैक्स फ्री करें ताकि इससे धर्मांतरण के विरुद्ध राज्य में जागरूकता को बढ़ावा दिया जा सके. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में विधायक ने कहा है कि फिल्म से जागरूकता बढ़ेगी और धर्मांतरण पर रोक लगेगा, इसे हर वर्ग हर समुदाय के लोगों को देखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: बीजेपी 'द केरल स्टोरी' की बात कर सकती है, लेकिन धरने पर बैठी बेटियों को न्याय नहीं दे सकती: कांग्रेस

विधायक ने पत्र में कहा कि झारखंड में विशेषकर आदिवासी समाज की हजारों बहन बेटियां मानव तस्करी का शिकार हो रही हैं. ऐसे में यदि इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाता है, तो ऐसी बहन बेटियों और उनके परिवार के सदस्यों का जीवन बर्बाद होने से बचाया जा सकेगा. उन्होंने कहा है कि इस फिल्म का उद्देश्य किसी समाज को बेइज्जत करने का नहीं है, बल्कि समाज में घट रही वर्तमान समसामयिक घटनाओं को लेकर हिंदू समाज में जागरूकता लाने का प्रयास है.

'राज्य में धर्मांतरण की हो रही है घटनाएं': सीएम को लिखे पत्र में बोकारो विधानसभा विधायक सचेतक बिरंचि नारायण ने कहा है कि झारखंड के दुमका, पाकुड़, साहिबगंज, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, रांची समेत पूरे राज्य में काफी जोर-शोर से धर्मांतरण के मामले देखने को मिल रहे हैं. इन जिलों में पिछले कुछ वर्षों में एक समुदाय विशेष के जनसंख्या में काफी इजाफा हुआ है. झारखंड में ऐसे भी कई उदाहरण सामने आए हैं, जिसमें धर्मांतरण के माध्यम से कई समुदाय विशेष के लोग आदिवासी समाज की बहन बेटियों के जरिए पंचायती राज व्यवस्था में शामिल होकर राजनीति को अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित कर रहे हैं. इस पत्र में विधायक ने कुछ महीनों में हुए हिंदू आदिवासी आदिम जनजाति समाज की बहन बेटियों के साथ दुमका में दिलशाद अंसारी, शाहरुख अंसारी, अरमान अंसारी, लोहरदगा में रब्बानी अंसारी और मिर्जा चौकी में सद्दाम हुसैन द्वारा अपराध की चर्चा भी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.