बोकारोः बुधवार को झारखंड सरकार में मंत्री और बोकारो के चंदनकियारी से बीजेपी प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी ने चास अनुमंडल कार्यालय में 2 सेटों में नामांकन किया. इस दौरान उनके साथ बीजेपी नेता जय देव राय और अनुकूल ओझा समेत जिले के आला बीजेपी नेता मौजूद रहे. अमर कुमार बाउरी के नामांकन में भारी संख्या में भीड़ जुटी थी. चंदनकियारी से अनुमंडल कार्यालय तक कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. भीड़ इतनी थी कि अनुमंडल कार्यालय के सामने का मुख्य हाईवे जाम हो गया. जिसके बाद प्रशासन को जाम हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
2014 में झाविमो के टिकट पर चुनाव जीते थे
नामांकन करने के बाद अमर बाउरी ने अपने राजनीतिक गुरु समरेश सिंह का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. बोकारो के चंदनकियारी में इस बार मुकाबला दिलचस्प हो गया है. बीजेपी ने जहां अमर बाउरी को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कभी बीजेपी की सहयोगी रही, आजसू पार्टी ने पूर्व विधायक और मंत्री उमाकांत रजक को टिकट दिया है. इसके साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा ने यहां युवा उम्मीदवार विजय रजवार को अपना प्रत्याशी बनाया है.
विजय रजवार झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता संतोष रजवार के बेटे हैं. इन तीनों के मैदान में आने से मुकाबला और दिलचस्प हो गया है. अमर बाउरी पिछले चुनाव में यहां झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर चुनाव लड़े थे और चुनाव जीते थे. जिसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए.
ये भी पढ़ें-इसरो ने लॉन्च किया सैन्य उपग्रह #Cartosat3
नामांकन के बाद अमर बाउरी ने कहा की उन्होंने चंदनकियारी की विकास के लिए ऐतिहासिक काम किया है. उनके कार्यकाल में इतना काम हुआ जितना पहले कभी नहीं हुआ था. यही वजह है कि उनके सामने कोई चुनौती नहीं है. उन्होंने कहा कि वे जीत के प्रति पूरी आश्वस्त हैं. चुनाव जीतने के बाद जो बचे काम हैं, उसे पूरा किया जाएगा.