बोकारो: चंदनकियारी के अमलाबाद स्थित आवासीय कार्यालय में भाजपा के एक वरीय नेता ने सियालजोरी स्थित वेदांता इलेक्ट्रोस्टील कंपनी के सीईओ वेंकट्स रामन पर लॉकडाउन उलंघन का आरोप लगाया है.
बिना मास्क पहने दिया था साक्षात्कार
बता दें कि चंदनकियारी के सियालजोरी स्थित वेदांता इलेक्ट्रोस्टील कंपनी के सीईओ वेंकट्स रामन ने एक पत्रकार को बिना मास्क लगाए साक्षात्कार दिया. जबकि उन्हें पता है कि वर्तमान समय में पूरे देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर लॉकडाउन लगा हुआ है. इसलिए प्रतिष्ठित कंपनी के महत्वपूर्ण पद पर आसीन रहने के वावजूद, उन्होंने कानून का उल्लंघन किया है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन इफेक्ट: साहिबगंज पोर्ट पर लॉक है कामकाज, मजदूरों का ऐसे ख्याल रख रही है कंपनी
लॉकडाउन का उल्लंघन
मामले को लेकर भाजपा के एक वरीय नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी के सीईओ ने जिस लॉकडाउन का हवाला देकर चंदनकियारी के मजदूरों की छंटनी की है. उस कानून पर खुद उनको ही लापरवाह देखा गया है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के सख्त निर्देश है कि लॉकडाउन के दरमियान किसी भी लोक उपक्रमों में मजदूरों की छंटनी नहीं करनी है, जबकि उक्त कंपनी के सीईओ ने प्रधानमंत्री के निर्देश और लॉकडाउन दोनों का उल्लंघन किया है. इसलिए प्रशासन इस पर अविलंब कार्रवाई करते हुए उन पर मामला दर्ज करें.